अरूप ने लिया सांसद को आड़े हाथ- कहा उन्‍हें नहीं रहती सरकारी योजनाओं की जानकारी Dhanbad News

चिरकुंडा नेहरु रोड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लायकडीह के प्रांगण में रविवार को मासस की सभा हुई। सभा में विधायक अरूप चटर्जी ने सांसद पीएम सिंह को आड़े हाथों लिया।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 07:31 AM (IST)
अरूप ने लिया सांसद को आड़े हाथ- कहा उन्‍हें नहीं रहती सरकारी योजनाओं की जानकारी Dhanbad News
अरूप ने लिया सांसद को आड़े हाथ- कहा उन्‍हें नहीं रहती सरकारी योजनाओं की जानकारी Dhanbad News
संस, चिरकुंडा: चिरकुंडा नेहरु रोड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लायकडीह के प्रांगण में रविवार को मासस की सभा हुई। सभा में विधायक अरूप चटर्जी ने सांसद पीएम सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ही नहीं है। ट्रॉमा सेंटर के लिए तेतुलिया निरसा में जमीन उपलब्ध कराई गई है। लेकिन, साजिश के तहत इस सेंटर को पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया। जबकि ट्रॉमा सेंटर हाइवे के समीप बनाने का नियम है। यह फैसला केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर लिया, लेकिन सांसद को इसकी जानकारी ही नहीं है।
विधायक अरूप ने कहा कि इस मुद्दे को झारखंड के किसी सांसद ने सदन में नहीं उठाया। यह सिर्फ हवाबाजी की योजना थी। बता दें कि शनिवार को धनबाद में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने ट्रॉमा सेटर की जरूरत पर जोर दिया था। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने मासस का दामन थामा। विधायक ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से युवा वर्ग काफी नाराज है। चिरकुंडा नगर परिषद में चल रहे विकास कार्यो में काफी लूट खसोट मची हुई है। इसे देखने वाला कोई नहीं है। नगर परिषद के जनप्रतिनिधि ट्रांसफर पो¨स्टग का खेल खेल रहे हैं। नप में एक जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर धनबाद के लोगों को टेंडर में शामिल कर रहा है।
मासस में शामिल होने वालों में अमन सिंह, संतोष रजक, प्रशांतो लायक, रोहित साव, कन्हाई लायक, दिलीप धीवर, माला देवी, मालती देवी, रेणू मालाकार, अमिना, सरस्वती, पम्पी, कुसुम देवी आदि थे। इश्तियाक अंसारी, संतु चटर्जी, बादल बाउरी, मुन्ना यादव, अजय बाउरी, रामजी शर्मा, शांतनु तुरी, सोनू मिश्रा, मोइज खान, नीरज सिंह, प्रतीक मिश्रा ने सभा को संबोधित किया।
chat bot
आपका साथी