औद्योगिक मशीनों के बेहतर रखरखाव से हादसों पर पाया जा सकता काबू : नंदा

संस सिदरी बीआइटी सिदरी में प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिग विभाग की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:47 PM (IST)
औद्योगिक मशीनों के  बेहतर रखरखाव से हादसों पर पाया जा सकता काबू : नंदा
औद्योगिक मशीनों के बेहतर रखरखाव से हादसों पर पाया जा सकता काबू : नंदा

संस, सिदरी : बीआइटी सिदरी में प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिग विभाग की ओर से तीन दिवसीय इंडस्ट्रीयल सेफ्टी एंड मेंटेनेंस विषय पर आयोजित आनलाइन कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। उद्योगों में रखरखाव व इसपर समुचित ध्यान देकर दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने पर जोर दिया गया।

कार्यशाला में टाटा स्टील के जीएम एजाज अहमद ने सुरक्षा और उत्पादकता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। टाटा स्टील में उत्पादन के क्षेत्र में सेफ्टी के लिए किए गए सभी उपायों की जानकारी को साझा किया।

क्रोसाकी रिफ्रेक्टरी लिमिटेड के प्रबंधक जय नारायण नंदा ने औद्योगिक सुरक्षा और मेंटेनेंस पर व्याख्यान देते हुए कहा कि औद्योगिक मशीनों के उचित रखरखाव से औद्योगिक दुर्घटना पर काबू पाया जा सकता है। कहा कि उद्योगों में दुर्घटनाओं से कर्मचारियों के मनोबल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसका नकारात्मक असर औद्योगिक उत्पादन पर पड़ता है। एनआइटी पटना के प्रो सोनू रजक ने एफएमसीइए टेक्निक से जोखिम की प्राथमिकता का पता लगाकर असफलता से बचाव की जानकारी दी। कहा कि उद्योगों में सेफ्टी को ध्यान में रखकर काम के वातावरण को बेहतर बना कार्य संस्कृति को अच्छा किया जा सकता है।

कार्यक्रम कें संयोजक और प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रकाश कुमार ने कार्यशाला में हुई चर्चा पर अपनी राय दी। कोआर्डिनेटर प्रो एआर अंसारी ने धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी