मौर्य एक्सप्रेस की महिला कोच में कब्जा, नहीं चढ़ सकीं महिलाएं

गंगा दामोदर एक्सप्रेस में जुड़ा एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से पटना जानेवाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में मंगलवार को एक एक्सट्रा थर्ड एसी कोच जोड़े।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 09:46 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 11:43 AM (IST)
मौर्य एक्सप्रेस की महिला कोच में कब्जा, नहीं चढ़ सकीं महिलाएं
मौर्य एक्सप्रेस की महिला कोच में कब्जा, नहीं चढ़ सकीं महिलाएं
धनबाद, जेएनएन। होली में भी जनरल श्रेणी में सफर करने वालों की मुश्किलें कम न हुई। धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में धक्का-मुक्की के बीच यात्री किसी तरह सवार हुये। पर बाहर से आनेवाली ट्रेनों की स्थिति बदतर रही। हटिया से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस की महिला कोच में पुरुषों ने इस कदर धक्का-मुक्की कर कब्जा कर लिया कि महिलाएं ही उस कोच में सवार नहीं हो सकी और उनकी ट्रेन खुल गई।
गंगा दामोदर एक्सप्रेस में जुड़ा एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच होली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से पटना जानेवाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस में मंगलवार को एक एक्सट्रा थर्ड एसी कोच जोड़े। रेल पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि इस ट्रेन में शनिवार से ही एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच जोड़ा गया है। मंगलवार को एक थर्ड एसी कोच भी जोड़ा गया। तकनीकी कारणों से मौर्य एक्सप्रेस में नहीं जुड़े एक्स्ट्रा कोच हटिया से गोरखपुर जानेवाली मौर्य एक्सप्रेस में भी पहले धनबाद से एक्स्ट्रा कोच जुड़ते थे। अब तकनीकी कारणों से किसी भी बीच के स्टेशन से एक्स्ट्रा कोच जोड़ना संभव नहीं है। इस ट्रेन में हटिया या गोरखपुर से ही एक्स्ट्रा कोच जोड़े जा सकेंगे।
chat bot
आपका साथी