तोपचांची लूटकांड का मास्टर माइंड धराया, अन्य की तलाश

कतरास जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी के शराफतपुर से गिरफ्तार साजिद अंसारी उर्फ राजा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:28 PM (IST)
तोपचांची लूटकांड का मास्टर माइंड धराया, अन्य की तलाश
तोपचांची लूटकांड का मास्टर माइंड धराया, अन्य की तलाश

कतरास: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी के शराफतपुर से गिरफ्तार साजिद अंसारी उर्फ राजा ने तोपचांची पेट्रोल पंप से 20 लाख रुपये लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके घर से आठ शराब की बोतल, मोबाइल, वियर की खाली बोतल, शर्ट, जूता, हेलमेट आदि बरामद कर ली है। उसकीशर्ट, हेलमेट व जूते की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई। लूटे गए रुपये की बरामदगी नहीं हो पाई है। इसके फरार दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा। यह जानकारी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कतरास थाना में रविवार की शाम पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि राजा शातिर अपराधी, मास्टर माइंड व शूटर है। जिसका पता मोबाइल लोकेशन के आधार पर किया गया है। उसने मोबाइल में दूसरा सिम बदलवा दिया था। उसके खिलाफ गोशाला, झरिया, जोड़ापोखर, तोपचांची व कतरास थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह दो बार आ‌र्म्स एक्ट व एक बार कोयला चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। उसने 25 अगस्त को कतरास बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान व चार सितंबर को शहर के गुजराती मोहल्ला स्थित मां मनसा स्टोर में भी लूटपाट की थी। इसी ने तोपचांची के पेट्रोल पंप के समीप व्यवसायी से 20 लाख रुपये की लूट की थी। इसमें सात अपराधी शामिल थे। उनमें से पांच अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। राजा ने ही बाइक के पीछे बैठकर गोली चलाई थी, जो व्यवसायी के पैर में लगी थी। यह बाइक इसी की है, जिसे उसी दिन बरामद कर ली गई थी। दूसरी बाइक अभी तक नहीं मिली है। छापामारी का नेतृत्व थानेदार रास बिहारी लाल, अनि आलोक सिंह, विवेक कुमार, शंकर विश्वकर्मा, जीतेंद्र कुमार, चंदन कुमार भैया, तोपचांची थाना का अनि नीरज झा, कांस्टेबल मिथलेश कुमार, चालक परमानंद पासवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी