ऐसी बात न कहें जिससे भावनाएं आहत हो

कुमारधुबी : मैथन में जूनियर चैंबर ऑफ इंटरनेशनल (जेसीआइ) चिरकुंडा-बराकर चैप्टर की तरफ से तीन दिवसीय ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 05:00 AM (IST)
ऐसी बात न कहें जिससे भावनाएं आहत हो
ऐसी बात न कहें जिससे भावनाएं आहत हो

कुमारधुबी : मैथन में जूनियर चैंबर ऑफ इंटरनेशनल (जेसीआइ) चिरकुंडा-बराकर चैप्टर की तरफ से तीन दिवसीय लर्न टू स्पीक इन पब्लिक विषय पर आयोजित सेमिनार का समापन हो गया। प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रांतों से 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पांच प्रतिभागियों ने वेस्ट स्पीच से ट्रेनरों को काफी प्रभावित किया। रीतू भलोटिया कोलकाता, गौरव मेहरोत्रा काशी यूपी, विकास साहू शाहगंज, यूपी एवं अमन गुप्ता पीलीभीत, यूपी व अंकित गढ्याण चिरकुंडा झारखंड शामिल थे। मुख्य ट्रेनर पीयूष बंसल ने मैथन के शिविर को अब तक का सबसे बेहतर शिविर बताया। उन्होंने नकारात्मक सोच को दिल से बाहर निकालने की अपील की। चेयरपर्सन श्रेजा झवर ने मृदुभाषी बनने की वकालत की। कहा कि ऐसी बात कहीं भी किसी को नहीं कहनी चाहिए जो भावना को ठेस पहुंचाए। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट स्पीच के लिए पदाधिकारी में राहुल खरकिया चिरकुंडा, झारखंड सोनी कुमार, गुलाम सबीर शाहगंज यूपी व सोनी कुमार यूपी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सेमीनार में मुख्य अतिथि विशाल अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रेजा झवर, चेप्टर अध्यक्ष अमित गोयल, राहुल खरकिया, विकास अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अभिषेक जयसवाल, सुशील गढ्याण, अजय शर्मा, ममता शर्मा, अमित खरकिया, संजय शर्मा, अनीश खरकिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी