भैंस की मौत पर निरसा खटाल वासियों ने मुआवजे के लिए दो घंटे ठप रखी ट्रांसपोर्टिग

निरसा निरसा थाना अंतर्गत हटिया मोड़ के पास सोमवार की शाम निरसा खटाल निवासी अमीन यादव की भैंस को हाइवा ने धक्का मार दिया था। जिससे दो भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:18 PM (IST)
भैंस की मौत पर निरसा खटाल वासियों ने मुआवजे के लिए दो घंटे ठप रखी  ट्रांसपोर्टिग
भैंस की मौत पर निरसा खटाल वासियों ने मुआवजे के लिए दो घंटे ठप रखी ट्रांसपोर्टिग

संवाद सहयोगी, निरसा : निरसा थाना अंतर्गत हटिया मोड़ के पास सोमवार की शाम निरसा खटाल निवासी अमीन यादव की भैंस को हाइवा ने धक्का मार दिया था। जिससे दो भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि भैंस के दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। मुआवजे की मांग को लेकर खटाल के लोगों ने निरसा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह 10 बजे सिदरी कॉलोनी मोड़ के पास एमपीएल की कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग लगभग दो घंटे तक ठप कर दी। बाद में हाइवा एसोसिएशन अध्यक्ष उज्जवल तिवारी द्वारा भैंस मालिक को मुआवजे के रूप में सवा लाख रुपये भुगतान करने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार की शाम निरसा खटाल निवासी आमीन यादव अपनी भैंस को खुदिया नदी से धोकर वापस अपने खटाल ला रहे थे। निरसा हटिया मोड़ के पास एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिग में चलने वाले हाइवा ने दो दुधारू भैंस व उसके दो बच्चे को धक्का मार दिया। जिससे दो भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भैंस के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हाइवा को पकड़कर निरसा थाना के हवाले कर दिया था। हाइवा एसोसिएशन अध्यक्ष ने ट्रांसपोर्टरों से भैंस मालिक को मुआवजे के रूप में सवा लाख दिलाने के आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई। मौके पर केदार यादव, सुबेलाल यादव, तुलसी यादव, रंजीत यादव, लड्डू यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी