त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बासुदेवपुर उत्खनन परियोजना में उत्पादन शुरू

लोयाबाद-पुटकी बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय में सोमवार सीओ सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में बीसीसीएल व आउटसोर्सिग कंपनी प्रबंधन तथा केंदुआडीह मुस्लिम पट्टी के ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 04:36 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:21 AM (IST)
त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बासुदेवपुर उत्खनन परियोजना में उत्पादन शुरू
त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बासुदेवपुर उत्खनन परियोजना में उत्पादन शुरू

लोयाबाद-पुटकी: बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय में सोमवार सीओ सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में बीसीसीएल व आउटसोर्सिग कंपनी प्रबंधन तथा केंदुआडीह मुस्लिम पट्टी के ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता हुई। इसके बाद बासुदेवपुर कोलियरी उत्खनन परियोजना में कोयले का उत्पादन शुरू हो गया। तीन दिन पहले परियोजना में हुई हैवी ब्लास्टिग से उड़े बड़े-बडे़ पत्थरों की चपेट में आकर केंदुआडीह चार नंबर मुस्लिम पट्टी के मो. आमिर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए थे। आक्रोशित लोगों के द्वारा परियोजना पर धावा बोल कर वाहनों को तोड़फोड़ किया था और कोयले का उत्पादन कार्य ठप कर दिया था। वार्ता से पहले पुटकी सीओ के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया तथा अस्पताल में इलाजरत मो. आमिर से भेंट उसका हाल चाल जाना। कोलियरी प्रबंधन ने घरों के क्षतिग्रस्त हुए एस्बेस्टर्स शीट की व्यवस्था करने घायल व्यक्ति का इलाज का खर्च राशन की व्यवस्था, लॉक डाउन खत्म होने के बाद सुबह शाम टैंकर से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था, रास्ते की व्यवस्था तथा परियोजना के विस्तार करने पर नियोजन देने का दिया। इसके बाद ग्रामीण मान गए। वार्ता में सीओ के अलावा सिजुआ क्षेत्र का जीएम आशुतोष द्विवेदी, एजीएम एके दत्ता, पीओ एके सिंह, कार्मिक पदाधिकारी निलेश जोसी, केंदुआडीह थाना प्रभारी वीर कुमार, ग्रामीणों मे बाबु खान, मो. शमीम, मो. मुमताज, मो. मुस्ताक, मो. आफताब तथा आउटसोर्सिग कंपनी के एके दूबे एवं राकेश सिन्हा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी