Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद में कोरोना हुआ विस्फोटक, संक्रमण की चेन न थमी तो कोविड अस्पताल में कम पड़ जाएंगी सीटें

Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 29 नए लोग मिले। इनमें दो डॉक्टर शामिल हैं। कोरोना जांच कराने के लिए सदर अस्पताल में दिन भर भीड़ रहती है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:19 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:32 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद में कोरोना हुआ विस्फोटक, संक्रमण की चेन न थमी तो कोविड अस्पताल में कम पड़ जाएंगी सीटें
Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद में कोरोना हुआ विस्फोटक, संक्रमण की चेन न थमी तो कोविड अस्पताल में कम पड़ जाएंगी सीटें

धनबाद, जेएनएन। Live Corona in Dhanbad News Update धनबाद में कोरोना की स्थिति विस्फोट हो गई है। अगर यही स्थिति बनी रही और कोरोना संक्रमण की चेन न थमी तो मरीजों के लिए कोविड-19 अस्पताल में जगह नहीं मिलेगी। सामुदायिक संक्रमण का आलम यह है कि दो दिन में ही यहां 50 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। मंगलवार को धनबाद में 26 नए केस मिले थे। इसके अगले दिन बुधवार को और 29 पॉजिटिव मरीज मिल गए। इसके साथ ही कोविड-19 अस्पातल (बीसीसीएल का सेंट्रल अस्पताल) में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। अस्पताल में अब और 13 मरीजों के लिए ही सीटें खाली हैं। इसकी क्षमता 100 बेट है। इससे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती है तो धनबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलग से व्यवस्था करनी होगी। यह चिंता का विषय है। 

धनबाद में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 29 नए लोग मिले। इनमें दो डॉक्टर शामिल हैं। एक तोपचांची के डेंटिस्ट हैं, जबकि दूसरे डॉक्टर स्टील गेट के एक जांच घर में काम करते हैं। पिछले दिनों बरटांड़ की सूर्य विहार कॉलोनी में एक दवा कारोबारी संक्रमित मिले थे। उनके संपर्क में आए आठ और लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दवा व्यापारी के पुत्र और ससुर के साथ छह कर्मचारी भी हैं। दवा व्यापारी का कार्यालय बैंक मोड़ के मिट्ठू रोड में हैं। कर्मचारी वहीं काम करते हैं। उधर पुलिस लाइन के सात पॉजिटिव पुलिसकर्मी और टुंडी विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आए करीब 400 लोगों ने बुधवार को जांच के लिए सैंपल दिया था। कुल 455 सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। इन सभी की रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आने की उम्मीद है। इनमें कतरास की वृद्ध महिला के संपर्क में आनेवाले लोग भी शामिल हैं जिनकी चास में मौत हो गई थी और अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही सेंट्रल अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। धनबाद में कुल संक्रमित लोगों की संख्या अब 255 हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी