घायल छात्राओं से मिलने पीएमसीएच पहुंचे झाविमो महासचिव, मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना Dhanbad News

झाविमो के महासचिव रमेश राही ने कहा कि घटना दुखद है। हाइवा चालकों पर प्रशासनिक स्तर से कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। इनकी स्पीड नियंत्रित करने की आवश्यकता है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 01:13 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 01:13 PM (IST)
घायल छात्राओं से मिलने पीएमसीएच पहुंचे झाविमो महासचिव, मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना Dhanbad News
घायल छात्राओं से मिलने पीएमसीएच पहुंचे झाविमो महासचिव, मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। मुकुंदा में हुए सड़क दुर्घटना में मृत दो छात्राओं और घायलों के प्रति झाविमो के केंद्रीय महासचिव रमेश राही और जिला अध्यक्ष विरेंद्र हांसदा ने संवेदना प्रकट की। राही और हांसदा रविवार को पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। राही ने कहा कि घटना दुखद है। हाइवा चालकों पर प्रशासनिक स्तर से कड़ी कारवाई की जानी चाहिए। इनकी स्पीड नियंत्रित करने की आवश्यकता है।

बता दें कि शनिवार की शाम को ट्यूशन से लौट रही छ: बच्चियों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था। इस घटना में सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया। जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। वहीं, दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया। जबकि अन्य दो का इलाज पीएमसीएच को इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। सभी 10वीं की छात्रा थीं।

मृतकों में अलकडीहा के विनय रवानी की पुत्री सुमन कुमारी व मुकुंदा के कपूरी ठाकुर की पुत्री अंजली कुमारी शामिल हैं। वहीं घटना के बाद भड़के लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी व सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची तिसरा व बलियापुर थाना की पुलिस पर पथराव भी किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों की भी पिटाई कर दी। ट्रक की टंकी तोड़कर आग लगाने की कोशिश की गई। इस घटना से शहर के लोगों में काफी रोष है। लोग शहर में हाइवा व ट्रक परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी