Jharia Fire Area: गोफ में समाए युवक की इलाज के दौरान मौत, शव गंसाडीह पहुंचते ही शोक की लहर

गंसाडीह 3 नम्बर आऊट सोर्सिंग के समीप गोफ में समाकर आग से झुलसे 35 वर्षीय असंगठित मजदूर रमेश उर्फ उमेश पासवान की बोकारो के बीजीएच अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार अहले सुबह मौत हो गई। शव गंसाडीह पहुंचते ही लोगोंं मेंं शोक की लहर दौड़ गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 04:55 PM (IST)
Jharia Fire Area: गोफ में समाए युवक की इलाज के दौरान मौत, शव गंसाडीह पहुंचते ही शोक की लहर
शव पोस्टमार्टम के बाद गंसाडीह पहुंचते ही लोगोंं मेंं शोक की लहर दौड़ गई। (जागरण)

संवाद सहयोगी, केंदुआ: गंसाडीह 3 नम्बर आऊट सोर्सिंग के समीप गोफ में समाकर आग से झुलसे 35 वर्षीय असंगठित मजदूर रमेश उर्फ उमेश पासवान की बोकारो के बीजीएच अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार अहले सुबह मौत हो गई। मृतक रमेश उर्फ उमेश का शव पोस्टमार्टम के बाद गंसाडीह पहुंचते ही लोगोंं मेंं शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद उतेजित स्थानीय लोगों ने मृतक रमेश उर्फ उमेश के शव और उसकी पत्नी के साथ उसके आश्रित परिवार को मुआवजा, नियोजन और उसके तीन बच्चों को डीएवी में नामांकन की मांग को लेकर गोधर 26 नम्बर कोलियरी कार्यालय पर प्रदर्शन कर गेट जाम कर धरना शुरू कर दिया है।

धरना में मृतक की आश्रित पत्नी प्रतिमा देवी,मृतक के तीन लड़के अनिकेत कुमार(13वर्ष) राकेश कुमार (10वर्ष) और अंशु कुमार (7वर्ष) भी शामिल है। इस दौरान केंदुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उरांव की उपस्थिति में मृतक के आश्रित छोटे भाई ओमप्रकाश पासवान, बस्ती के लोगो और स्थानीय असंगठित मजदूर नेताओं की गोधर कोलियरी के पीओ नवीन कुमार के साथ एक दौर की हुई वार्ता में मुआवजा को लेकर कोई फैसला नहीं होने के बाद उतेजित लोगो ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर कोलियरी गेट को जाम कर धरना पर बैठे हुए है।

chat bot
आपका साथी