हटाए जाने से नाराज होमगार्ड जवानों ने CM से मांगी काम की गारंटी, कहा- काफी उम्मीदों से झामुमो की सरकार बनी है Dhanbad News

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएम को पत्र देकर सभी जवानों के लिए ड्यूटी सुनिश्चित कराने की मांग की है। संघ की ओर से तीन सूत्री मांगों से संबंधित एक आवेदन दिया गया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 01:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 01:39 PM (IST)
हटाए जाने से नाराज होमगार्ड जवानों ने CM से मांगी काम की गारंटी, कहा- काफी उम्मीदों से झामुमो की सरकार बनी है Dhanbad News
हटाए जाने से नाराज होमगार्ड जवानों ने CM से मांगी काम की गारंटी, कहा- काफी उम्मीदों से झामुमो की सरकार बनी है Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। सरकारी अस्पतालों से हटाए जा रहे होमगार्ड जवानों ने अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से काम की गारंटी मांगी है। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएम को पत्र देकर सभी जवानों के लिए ड्यूटी सुनिश्चित कराने की मांग की है। संघ की ओर से तीन सूत्री मांगों से संबंधित एक आवेदन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में समान काम के लिए समाने वेतन देने का आदेश दिया है। परंतु इस पर अमल नहीं किया गया। संघ की मांग है कि बिना कारण सेवामुक्त किए गए होमगार्ड जवानों को फिर से बहाल किया जाए।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने कहा कि होमगार्ड जवानों को हर कार्य में लगाया जाता है। इसके बावजूद भी इनकी ड्यूटी स्थायी नहीं है। काफी उम्मीदों से झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से काफी उम्मीदें हैं।

पूर्व सरकार में निर्गत हुआ था आदेश : गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में ही सरकारी अस्पतालों से होमगार्ड जवानों को हटाकर निजी सुरक्षा गार्ड रखने संबंधी आदेश निर्गत हुआ था। जबकि अब प्रदेश में नई सरकार है। इसके बावजूद भी पिछले आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। इससे भी एसोसिएशन में नाराजगी है।

chat bot
आपका साथी