Weather Report: बादलों ने MP की पकड़ी राह तो झमाझम होने लगी बारिश Dhanbad News

मानसून एक्सपर्ट डॉ एसपी यादव का कहना है कि खाड़ी के लो प्रेशर वाले बादल मध्य प्रदेश होकर राजस्थान और गुजरात की ओर बढ़ेंगे। इन तीनों राज्यों में एक बार फिर जोरदार बारिश होगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 03:12 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 03:12 PM (IST)
Weather Report: बादलों ने MP की पकड़ी राह तो झमाझम होने लगी बारिश Dhanbad News
Weather Report: बादलों ने MP की पकड़ी राह तो झमाझम होने लगी बारिश Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कुछ देर पहले तक खिली धूप के बाद एकाएक मौसम ने करवट ले ली। आसमान पर काले बादल छा गए। बादलों की गड़गड़ाहट से शहर गूंज उठा।  हालांकि तेज बारिश पहले शहर के कुछ ही हिस्से में शुरू हुई। हाउसिंग कॉलोनी , गोल्फ ग्राउंड में दोपहर दो बजे से ही जोरदार बारिश होने लगी। हीरापुर क्षेत्र में इसका प्रभाव लगभग आधे घंटे बाद शुरू हुआ। मौसम विभाग के अनुसार धनबाद और आसपास हो रही बारिश बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का प्रभाव है।

इस बारे में मानसून एक्सपर्ट डॉ एसपी यादव का कहना है कि खाड़ी के लो प्रेशर वाले बादल मध्य प्रदेश होकर राजस्थान और गुजरात की ओर बढ़ेंगे। इससे इन तीनों राज्यों में एक बार फिर जोरदार बारिश की संभावना बढ़ेगी।

क्यों हो रहा ऐसाः मानसून के दौरान खाड़ी के बादल  आम तौर पर धनबाद से ओडिशा की ओर जाते हैं। इस बार परिस्थिति बदल गयी है। बादल मध्य प्रदेश (MP) की ओर जा रहे हैं। अब तक चार से पांच बार बादलों का ट्रैक यही रहा, जिस वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में लगातार तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति बन रही है।

chat bot
आपका साथी