Indian Railways IRCTC: बदले हुए नंबर के साथ 17 दिसंबर से चलेगी गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस, 25 मिनट पहले पहुंचेगी धनबाद

Ghazipur City-Kolkata Shabd Bhedi Express गाजीपुर से कोलकाता जानेवाली ट्रेन का टाइम बदल दिया गया है। नियमित ट्रेन की तुलना में स्पेशल ट्रेन 25 मिनट पहले गाजीपुर सिटी से धनबाद आएगी। कोलकाता पहुंचने का समय भी 20 मिनट पहले होगा। हालांकि यह बदलाव सिर्फ एक ओर से ही प्रभावी होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:38 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 09:53 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: बदले हुए नंबर के साथ 17 दिसंबर से चलेगी गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस, 25 मिनट पहले पहुंचेगी धनबाद
गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का नंबर बदलकर 03126 कर दिया गया है (फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। Ghazipur City-Kolkata Shabd Bhedi Express यात्रीगण कृपया ध्यान दें...। कोलकाता से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सिटी के बीच चलने वाली शब्दभेदी एक्सप्रेस को 17 दिसंबर से स्पेशल बनाकर चलाने की घोषणा के साथ ही रेलवे ने इस ट्रेन का नंबर भी बदल दिया है। इतना ही नहीं गाजीपुर से कोलकाता जानेवाली ट्रेन का टाइम टेबल भी बदल दिया गया है। नियमित ट्रेन की तुलना में स्पेशल ट्रेन 25 मिनट पहले गाजीपुर सिटी से धनबाद आएगी। कोलकाता पहुंचने का समय भी 20 मिनट पहले होगा। हालांकि यह बदलाव सिर्फ एक ओर से ही प्रभावी होगा। कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन पुराने टाइम टेबल पर ही चलेगी। 

नहीं चुकाना होगा स्पेशल किराया 

इस ट्रेन के यात्रियों को रेलवे ने किराए में राहत दी है। स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन में किराया नियमित ट्रेनों की तरह ही होगा। यानी यात्रियों की जेब कम ढीली होगी।  

पुराना नंबर 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस व 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस नया नंबर 03125 कोलकाता -गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस व 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस 

गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस का टाइम टेबल 

गाजीपुर पहले रात 11.30, अब रात 11.20  धनबाद  पहले सुबह 9.10, अब सुबह 8.45 कोलकाता  पहले दोपहर 1.15, अब दोपहर 1.05
chat bot
आपका साथी