Freight Train Accident: हावड़ा-धनबाद रेल खंड पर प्रधानखंता में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन प्रभावित

Freight Train Accident

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 03:54 PM (IST)
Freight Train Accident: हावड़ा-धनबाद रेल खंड पर प्रधानखंता में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन प्रभावित
Freight Train Accident: हावड़ा-धनबाद रेल खंड पर प्रधानखंता में मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन प्रभावित

धनबाद, जेएनएन। Freight Train Accident धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग पर प्रधानखंता स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे रेल परिचालन बाधित हो गया। रेलवे का सायरन बजते ही महकमे में अफरा तफरी मच गई है। धनबाद से दुर्घटना राहत यान के साथ कर्मचारियों को भेजा गया है। पूरी टीम दुर्घटनाग्रस्त वैगन को उठाने की मशक्कत कर रही है। घटना की जांच कर जॉइंट रिपोर्ट तैयार करने आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पीडब्लूआई की लापरवाही सामने आई है। इसके संघ ही उस पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। 

धनबाद रेल मंडल के अनुसार  दोपहर तकरीबन 12:30 बजे गिट्टी लदी मालगाड़ी प्रधानखानता पहुंची थी। रेलवे ट्रैक के किनारे गिट्टी गिरानी थी। मालगाड़ी को इसके लिए शंटिंग किया जा रहा था। शंटिंग के दौरान ही पीडब्ल्यूआई ने गिट्टी गिराना शुरू करा दिया। इस वजह से मालगाड़ी के एक डिब्बे का संतुलन बिगड़ गया। डिब्बा पटरी से उतर गया। और बेपटरी हो गया।

लॉकडाउन के कारण अभी परिचालन बंद है। सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इस कारण मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद भी रेल परिचालन पर कोई खास असर नहीं हुआ है। रेल पीआरओ पीके मिश्रा के अनुसार मालगाड़ी का 33वां वैगन गिरा है। घटनास्थल पर दुर्घटना राहत की टीम पहुंच चुकी है। जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी