Move to Jagran APP

JEE Advanced Result Date 2024 : खत्‍म हुआ इंतजार! इस दिन आउट होगा जेईई एडवांस्‍ड का रिजल्‍ट, पढ़ें डिटेल

JEE Advance Result Date 2024 आईआईटी मद्रास की ओर से रविवार को हुई जेईई एडवांस्‍ड परीक्षा का परिणाम नौ जून को आएगा। एडवांस्‍ड कट ऑफ 2024 स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी आईएसएम समेत देश के 23 आईआईटी में 17385 बीटेक सीटों पर एडमिशन मिलेगा। धनबाद से जेईई एडवांस्‍ड में 910 छात्र शामिल हुए जिन्‍हें अब परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।

By Ashish Singh Edited By: Arijita Sen Published: Mon, 27 May 2024 02:37 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 02:37 PM (IST)
नौ जून को आएगा जेईई एडवांस्‍ड का परिणाम

जागरण संवाददाता, धनबाद। JEE Advanced Result Date 2024 : आईआईटी मद्रास की ओर से रविवार को जेईई एडवांस्‍ड की परीक्षा हुई। अब छात्रों को इसके परिणाम का इंतजार है। एडवांस्‍ड कट ऑफ 2024 स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी आईएसएम समेत देश के 23 आईआईटी में 17,385 बीटेक सीटों पर एडमिशन मिलेगा। इसके लिए छह चरणों में काउंसिलिंग होगी।

धनबाद से जेईई एडवांस्‍ड में 910 छात्र हुए थे शामिल

जेईई एडवांस्‍ड के बाद सभी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और सरकारी वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटें काॅमन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। जेईई एडवांस्‍ड उत्तीर्ण होने वाले छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के योग्य होंगे।

आईआईटी में 20 प्रतिशत सुपर न्यूमरेरी के तहत लड़कियों को प्रवेश मिलेगा। जेईई एडवांस्‍ड का परिणाम नौ जून रविवार को घोषित होगा। धनबाद से जेईई एडवांस्‍ड में 910 छात्र शामिल हुए। आइआइटी आइएसएम में 1,154 बीटेक सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा।

जेईई एडवांस्‍ड का संभावित कट ऑफ 

  • काॅमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) : 85-90
  • ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट : 75-80
  • सामान्य-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट : 75-80
  • एससी रैंक : 45-50
  • एसटी रैंक : 45-50
  • कामन-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
  • ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
  • सामान्य-इडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
  • एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
  • एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक : 45-50
  • प्रीपरेट्री कोर्स (पीसी) रैंक : 20-25

ये भी पढ़ें:

आलमगीर आलम को नहीं मिली राहत, तीन दिन के लिए और बढ़ी रिमांड की अवधि; इन मंत्रियों पर भी लटक रही तलवार

Himanta Biswa Sarma: 'मोदी जी को 400 सीट दीजिए, वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर बनेगा', हिमंत सरमा का बड़ा एलान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.