बासदेवपुर कोलयरी के आउटसोर्सिंग में फायरिंग से श्रमिकों में खौफ, बंद समर्थकों पर पत्थराव Dhanbad News

बासदेवपुर कोलयरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में तीन राउंड फायरिंग होने की सूचना है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:49 PM (IST)
बासदेवपुर कोलयरी के आउटसोर्सिंग में फायरिंग से श्रमिकों में खौफ, बंद समर्थकों पर पत्थराव Dhanbad News
बासदेवपुर कोलयरी के आउटसोर्सिंग में फायरिंग से श्रमिकों में खौफ, बंद समर्थकों पर पत्थराव Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बासदेवपुर कोलयरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में तीन राउंड फायरिंग होने की सूचना है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर मौजूद श्रमिक और उनके समर्थक इधर-उधर भागने लगें। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।

दरअसल, धनबाद जिला असंगठित मजदूर कांग्रेस के बंद समर्थक शुक्रवार को बासदेवपुर कोलयरी के संजय उद्योग आइटसोर्सिंग में धरना देने पहुंचे थे। तभी लाठी डंडों से लैस संजय उधोग आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया। इस बीच दोनो पक्षो में हिंसक झड़प हो गई। दोनों के बीच पत्थरबाजी व कई राउंड फायरिंग भी हुई।

घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के बीच बचाव के कारण मामला शांत हुआ। पुलिस ने कांग्रेस असंगठित मजदूर नेता बिरेंद्र पासवान को हिरासत में लिया है। घटना को लेकर बिरेंद्र पासवान ने आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों पर पत्थरबाजी कर तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।

chat bot
आपका साथी