Indian Railways: मेल-एक्सप्रेस का घटा किराया, पैसेंजर पर ईसीआर का रेड सिग्नल; पढ़ें-ट्विटर पर डीआरएम का जवाब

Indian Railways पश्चिम बंगाल से आने और बंगाल जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम है। उन पैसेंजर ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों का न्यूनतम किराया ₹10 चुकाना पड़ रहा है। जबकि धनबाद से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में न्यूनतम किराया ₹30 तय कर दिया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:48 AM (IST)
Indian Railways: मेल-एक्सप्रेस का घटा किराया, पैसेंजर पर ईसीआर का रेड सिग्नल; पढ़ें-ट्विटर पर डीआरएम का जवाब
रेलवे का अनारक्षित टिकट ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता,धनबाद। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में से स्पेशल और त्यौहार स्पेशल का

टैग हटते ही न सिर्फ उनके आगे लगा जीरो हट गया बल्कि किराया भी घट गया। ट्रेनें पहले की तरह चलने लगी जिससे यात्रियों की जेब को भी राहत मिली। यात्री किराया 30 प्रतिशत तक कम हो गया। पर यह बदलाव अब तक सिर्फ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में हुआ है। पैसेंजर ट्रेन अब भी महंगी है । उनके किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए रेल यात्री  इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रेलवे के संबंधित अधिकारयों से सवाल पूछ रहे हैं।

₹10 के बदले चुकाने पड़ रहे ₹30

पैसेंजर ट्रेनों का न्यूनतम किराया पहले ₹10 चुकाना पड़ता था। अब एक्सप्रेस का किराया लागू होने की वजह से यात्रियों को न्यूनतम किराया ₹30 चुकाना पड़ रहा है। रेलवे के अजीबोगरीब निर्णय की वजह से ट्रेन का किराया ऑटो रिक्शा से भी ज्यादा महंगा पड़ने लगा है। धनबाद से डोकरा हाल्ट पहुंचने के लिए भी यात्रियों को ₹30 चुकाने पड़ रहे हैं।वही सिंदरी टाउन तक पहुंचने का किराया भी ₹30 ही है। पहले यह किराया सिर्फ ₹10 ही था।

बंगाल की ट्रेनों में कम किराया, धनबाद की ट्रेन महंगी

पश्चिम बंगाल से आने और बंगाल जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम है। उन पैसेंजर ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों का न्यूनतम किराया ₹10 चुकाना पड़ रहा है। जबकि धनबाद से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में न्यूनतम किराया ₹30 तय कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का किराया कोरोना से पहले की तरह कर दिया है। दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के तहत धनबाद रेल मंडल आता है। माना जा रहा है कि जल्द ही पूर्व मध्य रेलवे भी अपने क्षेत्र पैसेंजर ट्रेनों का किराया घटाकर कोरोना से पहले की तरह करने का निर्णय ले सकता है। 

ट्विटर पर उठने लगा किराये मुद्दा

पैसेंजर ट्रेनों में अधिक किराया वसूलने का मामला अब ट्विटर पर उठने लगा है। यात्रियों ने बंगाल की ट्रेन और धनबाद से खुलने वाली ट्रेन टिकट के किराए में अंतर को लेकर ट्विटर पर सवाल उठाए हैं। इसके जवाब में धनबाद डीआरएम आशीष बंसल ने बताया है की पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के किराए में संशोधन को लेकर रेलवे बोर्ड से अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है।

धनबाद में इन पैसेंजर ट्रेनों में ज्यादा किराया धनबाद सिंदरी टाउन पैसेंजर गोमो चोपन पैसेंजर गोमो बरवाडीह पैसेंजर

chat bot
आपका साथी