IRCTC: डिस्कनेक्ट हुई धनबाद से देहरादून के बीच सीधी रेल सेवा, 90 दिन तक हरिद्वार जाएगी दून एक्सप्रेस

देहरादून जाने वाली ट्रेनें पहले से ही प्रभावित हैं। ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन बरेली तक किया जा रहा है। रेलवे लक्सर से हरिद्वार के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम कर रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 03:45 PM (IST)
IRCTC: डिस्कनेक्ट हुई धनबाद से देहरादून के बीच सीधी रेल सेवा, 90 दिन तक हरिद्वार जाएगी दून एक्सप्रेस
IRCTC: डिस्कनेक्ट हुई धनबाद से देहरादून के बीच सीधी रेल सेवा, 90 दिन तक हरिद्वार जाएगी दून एक्सप्रेस

धनबाद, जेएनएन। अगर आप नवंबर से फरवरी के बीच देहरादून जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बेहतर होगा अपने ट्रेन से जुड़ी जानकारी ले लें। इसकी वजह यह है कि रेलवे ने देहरादून जाने वाली ट्रेनों को नवंबर से फरवरी के पहले सप्ताह तक देहरादून के बजाय हरिद्वार तक चलाने का निर्णय लिया है। देहरादून यार्ड के रीमॉडलिंग के कारण हरिद्वार से देहरादून के बीच ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। ऐसे में देहरादून जाने वाली ट्रेनें हरिद्वार तक ही जाएंगी। हरिद्वार से देहरादून जाने के लिए विकल्प तलाशने होंगे।

अभी भी प्रभावित हैं देहरादून की ट्रेनें : देहरादून जाने वाली ट्रेनें पहले से ही प्रभावित हैं। ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन बरेली तक किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि रेलवे लक्सर से हरिद्वार के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम करा रही है। हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 20 नवंबर तक बरेली तक ही जाएगी। वापसी में 22 नवंबर तक बरेली से ही वापस लौटेगी। इस परेशानी के खत्म होते ही यात्रियों के लिए एक बार फिर सफर पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। 5  नवंबर से 8 फरवरी तक पूरे 90 दिनों के लिए दून जाने वाली ट्रेनें हरिद्वार तक ही जाएंगी।

इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें

13009  हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 नवंबर से 5 फरवरी तक

13010 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक

chat bot
आपका साथी