Dhnabad Crime News: पाल नगर के किस जमीन को लेकर शहजादा की हुई हत्या, छानबीन कर रही पुलिस

आजाद नगर के जमीन कारोबारी शहजादा खान की हत्या मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले को जमीन विवाद में हत्या पुलिस के लिए पहेली बनी है। पुलिस इस मामले में जमीन कारोबारी से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 05:15 PM (IST)
Dhnabad Crime News:  पाल नगर के किस जमीन को लेकर शहजादा की हुई हत्या, छानबीन कर रही पुलिस
शहजादा खान की हत्या मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। (प्रतीकात्‍म तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: आजाद नगर के जमीन कारोबारी शहजादा खान की हत्या मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले को जमीन विवाद में हत्या पुलिस के लिए पहेली बनी है। यहीं वजह है कि पुलिस इस मामले में जमीन कारोबारी से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस को जो जानकारी मिली है कि विनोद बिहारी चौक के आसपास पाल नगर मैं कुछ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। और इसी सूचना पर पुलिस विवाद खंगालने में जुटी है। मामले गैंग्स ऑफ वासेपुर का नाम जुड़ने से पुलिस परेशान है। कुत्तों की गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

ऐसे तो भूली पुलिस सोमवार की रात से ही कांड के नामजद आरोपितो की तलाश में कई वासेपुर पांडरपाला समेत कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार  कांड के सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। उन सभी आरोपितो के वर्तमान ठिकाना की जानकारी के लिए पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस को यकीन चारों युवक जमीन विवाद के बारे में पुलिस को कुछ बता सकता है। फहीम के भाई शेर खान,अजहर, डिंपी, कल्लू, राजा और तबरेज के बारे में भी पुलिस उन चारों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक नामजद आरोपितों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। तकनीकी अनुसंधान के दौरान आरोपितो का वर्तमान लोकेशन पता लगाने की कोशिश में पुलिस जुटी है। इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। मालूम हो कि आजाद नगर के जमीन कारोबारी शहजाद खान का शव पुलिस ने आरामोड़ स्थित रेलवे ट्रैक से बरामद किया था। इस मामले में मृतक के भाई मो. इमरान ने घटना के पीछे फहीम खान के भाई शेर खान समेत आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मामला भूली यूपी में दर्ज करवाया है। इमरान ने लिखित शिकायत दी पुलिस को बताया है कि 12 फरवरी कि शाम 4:30 बजे के करीब उसका भाई शहजादा घर से बोल कर निकला था कि शेर खान ने उसे अपने कार्यालय में मीटिंग के लिए बुलाया है। वहां शेरखान के अलावा तबरेज, डिंपी कल्लू, राजा भी रहेगा। उन्हीं लोगों के साथ उसकी मीटिंग है। शहजादा यह बोलकर तो निकला लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन उसका शव आराम मोड़ स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला। इमरान ने अपने भाई की हत्या के पीछे शेर खान समेत छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया है।

chat bot
आपका साथी