ग्रुप एडमिन रहें सावधान, पुलिस की है आप पर नजर

जागरण संवाददाता बोकारो वाट्सएप फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 12:48 AM (IST)
ग्रुप एडमिन रहें सावधान, पुलिस की है आप पर नजर
ग्रुप एडमिन रहें सावधान, पुलिस की है आप पर नजर

जागरण संवाददाता, बोकारो : वाट्सएप , फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन ही जिम्मेदार होंगे। चुनाव एवं होली को देखते हुए ऐसा आदेश जारी किया गया है। इस आशय का निर्देश पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन ने सोशल मीडिया के सभी एडमिनों और सदस्यों को दिया है। बोकारो पुलिस ने सूचना प्रकाशित कर ग्रुप चलाने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी है। कहा कि यदि किसी पोस्ट या किसी टिप्पणी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता है तो इसके लिए एडमिन को जवाबदेह माना जाएगा। पूर्व में सोशल मीडिया ग्रुप में अराजक तत्वों की आपत्तिजनक टिप्पणी पर पुलिस ने कार्रवाई भी की की है। एसपी ने बताया कि होली के अवसर पर आपसी सौहार्द एवं शांति-व्यवस्था को चुनौती देनेवाले पोस्ट की जानकारी जिला प्रशासन को अबिलंब उपलब्ध कराएं। लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाना या समाज में अशांति फैलाना एक दंडनीय अपराध है जिसके लिए दोषी व्यक्तियों को जेल हो सकती है। किसी भी दल व व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी, गलत सूचना का प्रसार इस श्रेणी में आएगा।

चुनाव एवं होली को देखते हुए पुलिस ने जिले भर के 200 वाट्सएप ग्रुप को चिह्नित किया है। उन पर पुलिस की विशेष शाखा, जिला प्रशासन के एमसीएमसी कोषांग व पुलिस के साइबर सेल की नजर है। पुलिस ने इन ग्रुप के संचालकों को भी चिन्हित किया हुआ है। यदि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक संदेश का प्रसार होता है तो तत्काल संबंधित थाने की पुलिस ग्रुप संचालक पर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी