धनबाद पब्लिक स्कूल में आठवीं के बाद बस सुविधा बंद

- बचाव व सुरक्षा के लिहाज से स्कूल ने हटाई बसें, नई बसों का संचालन सिर्फ चार रूट पर - 200 रु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 09:24 PM (IST)
धनबाद पब्लिक स्कूल में आठवीं के बाद बस सुविधा बंद
धनबाद पब्लिक स्कूल में आठवीं के बाद बस सुविधा बंद

- बचाव व सुरक्षा के लिहाज से स्कूल ने हटाई बसें, नई बसों का संचालन सिर्फ चार रूट पर

- 200 रुपये बढ़ाई बस फीस, लोहार बरवा का भाड़ा सबसे अधिक 900 रुपये

जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ने बस भाड़े में लगभग 200 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई दर एक सितंबर यानी शनिवार से प्रभावी हो रही है। स्कूल प्रबंधन ने नोटिस जारी कर कहा है कि सीबीएसई के नियम और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में स्कूल बसों में पहले से बेहतर सुरक्षा और बचाव के इंतजाम किए गए हैं। सभी बसें नई खरीदी गई हैं। इतना ही नहीं स्कूल ने आठवीं के बाद के छात्रों के लिए बस सुविधा भी बंद कर दी है।

नई बसें भी 20 किमी के अंदर ही चलेंगी। इनका भाड़ा प्रति किमी की दर से तय किया गया है। सबसे अधिक 900 रुपये प्रति छात्र भाड़ा लोहार बरवा का है। स्कूल ने तर्क दिया है कि पिछले एक वर्ष स्कूल बसें घाटे में चल रही हैं, नुकसान की भरपाई करने के लिए बसें बंद करने का फैसला लिया गया है। सुरक्षा उपाय और डीजल में बढ़ोतरी भी बसें हटाने का कारण है। आठवीं के बाद से नए छात्रों को बस सुविधा नहीं मिलेगी। जिस रूट पर कुछ बसें चलनी हैं, वहां पुराने छात्रों को ही यह सुविधा मिलेगी।

-------------------

किस रूट पर कितना भाड़ा

- गया और बरमसिया के बाद : 800 रुपये प्रतिमाह

- 12 से 20 किमी प्रति ट्रिप (लाने-ले जाने के लिए) : 750 रुपये प्रतिमाह

- 12 किमी से अंदर (लाने-ले जाने के लिए) : 700 रुपये प्रतिमाह

- लोहार बरवा : 900 रुपये प्रतिमाह

---------------------

बस बंद होने से वैन मालिकों की चांदी

झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि स्कूल ने बीच सत्र में बस भाड़ा बढ़ा दिया है। यह गलत है। बसों में सुरक्षा के उपाय लगाए जा रहे हैं, यह स्वागत योग्य है। लेकिन आठवीं के बाद बसें बंद होने से वैन मालिकों की चांदी हो गई है, जहां 500 से 700 भाड़ा लगता था, अब 1000 से 1500 तक देना पड़ेगा। यह बोझ सीधा अभिभावकों पर पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी