बदबू से बेहाल हैं बाजार समिति की लोग, गंदगी के अंबार से किराना पट्टी में भी स्थिति नारकीय Dhanbad News

एक ओर कोरोना महामारी और दूसरी तरफ बरसात का मौसम है। साफ सफाई का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। सफाई नहीं होने से नालियां जाम हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:30 PM (IST)
बदबू से बेहाल हैं बाजार समिति की लोग, गंदगी के अंबार से किराना पट्टी में भी स्थिति नारकीय Dhanbad News
बदबू से बेहाल हैं बाजार समिति की लोग, गंदगी के अंबार से किराना पट्टी में भी स्थिति नारकीय Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। जिला कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा में इन दिनों चारो तरफ गंदगी का आलम है। इससे निकलने वाली बदबू यहां दुकानदारों, ग्राहकों और अन्य संबंधित आने वाले लोगों को अपना नाक बंद करने पर मजबूर कर देती है। यहां साफ-सफाई में बरती जा रही लापरवाही के कारण यह आलम उठ खड़ा हुआ है।

कृषि बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के विकास कंधवे ने बताया कि एक ओर कोरोना महामारी और दूसरी तरफ बरसात का मौसम है। साफ सफाई का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। सफाई नहीं होने से नालियां जाम हैं। जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। विशेष कर फल मंडी तथा किराना पट्टी में तो नारकीय स्थिति हो गई है। कुल मिलाकर यहां व्यापारियों और आने वाले ग्राहकों का रहना दूभर हो गया है। स्थिति यह है कि बाजार समिति को बार-बार शिकायत करने के बाद भी सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जाता। फंड की कमी का रोना रोया जाता है। बाजार समिति की स्थिति को देखते हुए चावल पट्टी में दुकानदार अपना पैसा खर्च कर सफाई करा रहे हैं।

इधर इस मामले को लेकर बाजार समिति सचिव अनंत कौशल ने बताया कि उन्हें स्वयं गंदगी का जायजा लिया है। सोमवार से सफाई कराने को लेकर कामगार लगाए जाएंगे। इसके अलावा नगर निगम से भी बात की जा रही है। कौशल ने स्वयं भी माना कि बाजार समिति प्रांगण में गंदगी काफी है। नालियां जाम हैं। जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर निगम जो भी चार्ज करेगी उसका भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी