Dhanbad Corona News Update : धनबाद में मिले 33 नए कोरोना संक्रमित, किट खत्म होने के कारण कम आई जांच रिपोर्ट

Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद जिले में मंगलवार को कुल 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। फिलहाल सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 10:07 PM (IST)
Dhanbad Corona News Update : धनबाद में मिले 33 नए कोरोना संक्रमित, किट खत्म होने के कारण कम आई जांच रिपोर्ट
Dhanbad Corona News Update : धनबाद में मिले 33 नए कोरोना संक्रमित, किट खत्म होने के कारण कम आई जांच रिपोर्ट

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद जिले में मंगलवार को कुल 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। फिलहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया की जारी है। बताया जाता है कि रैपिड जांच किट खत्म होने के कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या में मंगलवार को गिरावट आई है। इससे पहले सोमवार को धनबाद जिले में कुल 67 नए मरीज मिले थे। 

दरअसल, जिले में रैपिड एंटीजन जांच किट से दो दिनों में 10 हजार लोगों की जांच का लक्ष्य तय कर विशेष अभियान के चलाया जा रहा था। अभियान के दूसरे दिन ही किट खत्म हो गई, जिसके कारण दूसरे दिन महज 2070 लोगों की ही जांच की जा सकी। वहीं, पहले दिन 4255 लोगों की जांच की गई थी। दो दिनों के अभियान में 6325 लोगों की जांच की गई। पहले दिन 144 व दूसरे दिन 30 यानी दो दिन में 194 लोग संक्रमित पाए गए। अन्य जांच माध्यम से मरीजों की पहचान के बाद सोमवार को कुल 67 नए मरीज मिले थे। वहीं, सेंट्रल अस्पताल (कोविड-19) में भर्ती झरिया के एक 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित अधेड़ की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी