Dhanbad Coronavirus News Update: 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, धनबाद में अब तक 41 की गई जान

Dhanbad Coronavirus News Update कोरोना से अब तक 3702 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि इसमें 2933 लोग ने कोरोना को हरा दिया है। वही 728 एक्टिव केस हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 08:22 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 08:22 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, धनबाद में अब तक 41 की गई जान
Dhanbad Coronavirus News Update: 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, धनबाद में अब तक 41 की गई जान

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद जिले में कोरोना संक्रमित 45 नए मरीज मिले हैं। वहीं कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 58 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही धनबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है। दूसरी ओर डीआरएम ऑफिस में एक बार फिर संक्रमण फैला। यहां का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है वही पीएमसीएच में भर्ती एक मरीज भी पॉजिटिव मिला है। 

अब तक 3702 लोग हुए संक्रमित

जिले में कोरोना से अब तक 3702 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि इसमें 2933 लोग ने कोरोना को हरा दिया है। वही 728 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक जिले में 41 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

कहां-कहां मिले मरीज

धनबाद शहरः नीलांचल कॉलोनी 1, सहयोगी नगर 1, एशियन जालान अस्पताल एक, हाउसिंह कालोनी 2, कोयलानगर 3, डीआरएम आफिस 1, स्टील गेट 1, मटकुरिया 1, हीरापुर 1, कुसुम कुंज बेकारबांध 1, बैंक मोड 2, पीएमसीएच 1, सरायढेला 1, गांधी रोग एक, सीएमपीएफ कॉलोनी 1, कोला कुसमा 1, बेकारबांध 1, मनइटांड़ 1

झरिया : डिगवाडीह 4, झरिया बाजार 2, जोड़ा फाटक 1 

तोपचांची : रेल थाना गोमो 1

गोविंदपुर : उदयपुर बरवाअड्डा 1, गोविंदपुर बाजार 1

निरसा : निरसा बाजार 1, चिरकुंडा 1, मैथन एक व निरसा थाना 1

अन्य : 6

 

कोयला नगर मटकुरिया में संक्रमण

शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मटकुरिया और कोयला नगर में 3-3 अलग संक्रमित मरीज पाए गए। वही सीएमपीएफ कॉलोनी का भी एक कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। एशियन चालान अस्पताल में भर्ती एक मरीज ही संक्रमित मिला है।

मौत के बाद संक्रमित मिला शव 

हाउसिंग कालोनी में तबीयत खराब होने से एक व्यक्ति की जान चली गई। बाद में जांच में वह पॉजिटिव निकला। फिलहाल शव को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

chat bot
आपका साथी