कोयला लोड करने आ रही मालगाड़ी के डिब्बे से निकला शव, लायकडीह साइडिंग में सनसनी Dhanbad News

पुलिस ने क्षत विक्षत शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार हत्या कर शव को कपड़े में बांध कर छुपाने के लिए मालगाड़ी में रख दिया गया होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 06:21 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:21 AM (IST)
कोयला लोड करने आ रही मालगाड़ी के डिब्बे से निकला शव, लायकडीह साइडिंग में सनसनी Dhanbad News
कोयला लोड करने आ रही मालगाड़ी के डिब्बे से निकला शव, लायकडीह साइडिंग में सनसनी Dhanbad News

चिरकुंडा, जेएनएन। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 12 के न्यू लायकडीह साइडिंग राखा पाड़ा में बुधवार को कोयला लोड करने आ रहे रेलवे वैगन में कपड़े में लिपटा एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही रेलवे वैगन लायकडीह साइडिंग आने के क्रम में शव वैगन से गिरकर टुकड़े टुकड़े गया। वहीं वैगन के पहियों में शव का कटा हुआ अवशेष लगा हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही सीआइएसएफ व चिरकुंडा पुलिस पहुंची। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। चिरकुंडा पुलिस ने क्षत विक्षत शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों द्वारा अन्यत्र व्यक्ति की हत्या कर शव को कपड़े में बांध कर छुपाने के लिए मालगाड़ी रख दिया गया था। जैसे ही मालगाडी साइडिंग मे पहुंची तो अधिक कंपन होने के कारण से शव गिर गया व टुकड़ों में बंट गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक के हाथ की अंगुलियों में अंगूठी है। जहां पुलिस का कहना है कि शव दो दिन पुराना है। लेकिन आश्चर्य की बात की शव से किसी तरह का दुर्गंध नहीं आ रहा था। कुछ लोगों का मानना था कि किसी ने शव को दो वैगन के बीच शव फंसा दिया होगा। इधर प्रबंधन ने वैगन की जांच कराई। लेकिन किसी भी वैगन का ढक्कन नहीं खुला था। पुलिस ने बताया कि शव पुरुष का है या महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी