BBMKU : फाइनल ईयर के छात्रों-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय, इंटरनल में एब्सेंट को नहीं मिलेगा मौका Dhanbad News

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) ने फाइनल ईयर के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय कर दी है। फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं 20 जुलाई से परिक्षा फॉर्म भर सकेंगे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 04:20 PM (IST)
BBMKU : फाइनल ईयर के छात्रों-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय, इंटरनल में एब्सेंट को नहीं मिलेगा मौका Dhanbad News
BBMKU : फाइनल ईयर के छात्रों-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय, इंटरनल में एब्सेंट को नहीं मिलेगा मौका Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले धनबाद और बोकारो के छात्र छात्राओं से जुड़ी एक बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तय कर दी है। फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं 20 जुलाई से परिक्षा फॉर्म भर सकेंगे। बगैर किसी फाइन के 28 जुलाई तक परिक्षा फॉर्म भरा जा सकता है। वहीं, 29 जुलाई से 3 अगस्त तक 500 रुपये फाइन के साथ इसकी अनुमति मिलेगी।

विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सेमेस्टर वन से सेमेस्टर 5 तक पास और प्रमोटेड छात्र-छात्राओं को ही फाइनल सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म भरना है। इनमें से किसी भी एक में फेल छात्र या छात्रा फॉर्म नहीं भर सकते हैं। इसके साथ ही सेमेस्टर सिक्स की इंटरनल परीक्षा में अनुपस्थित हुए छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।

तिथि तय नहीं पर बीबीएमकेयू लेगा सभी परीक्षाएं : बीबीएमकेयू ने अभी परीक्षा तिथि तय नहीं की है। पर यह तय है कि किसी भी छात्र या छात्रा को प्रमोट नहीं करेगा। स्नातक और पीजी से लेकर B.Ed, M.Ed और एमबीबीएस की भी परीक्षाएं आयोजित होगी। पिछले दिनों उच्च शिक्षा के प्रधान सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुलपति परीक्षा प्लानिंग की विस्तृत जानकारी दे चुके हैं। धनबाद और बोकारो में कोरोना की परिस्थिति के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। हालांकि यह भी तय हुआ है कि कोरोना काल में जो छात्र छात्राएं परीक्षा नहीं देना चाहते हैं। उनके लिए भी विशेष बंदोबस्त किया जाएगा। कोविड-19 स्पेशल परीक्षा का भी आयोजन बीबीएमकेयू की ओर से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी