थाना में हंगामा... मैं डीडीसी का ड्राइवर हूं, सबको सस्पेंड करा दूंगा Dhanbad News

पुलिसकर्मियों से गाली गलौज पर उतर गया। उसे समझाने की कोशिश की गई तो शराब के नशे में धुत वह पुलिसकर्मियों से उलझने लगा।

By Edited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 02:10 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:57 AM (IST)
थाना में हंगामा... मैं डीडीसी का ड्राइवर हूं, सबको सस्पेंड करा दूंगा Dhanbad News
थाना में हंगामा... मैं डीडीसी का ड्राइवर हूं, सबको सस्पेंड करा दूंगा Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। उप विकास आयुक्त बालकिशन मुंडा का चालक राहुल कुमार ने शनिवार की शाम धनबाद थाने में जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में ड्राइवर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर डीडीसी का रौब झाड़ते हुए सबको निलंबित करवाने की धमकी दे रहा था।

पुलिसकर्मी उसके नशे में होने के कारण उसकी बातों को बर्दाश्त कर रहे थे और सुनकर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। इसके बाद वह पुलिसकर्मियों से गाली गलौज पर उतर गया। उसे समझाने की कोशिश की गई तो शराब के नशे में धुत वह पुलिसकर्मियों से उलझने लगा। शोर-शराबा सुनकर थाना प्रभारी नवीन कुमार राय बाहर निकले और नशे में धुत आरोपी ड्राइवर को समझाने की कोशिश की तो वह उन्हें भी निलंबित कराने की धमकी देने लगा। काफी समझाने के बावजूद भी जब वह नहीं माना और थाने के रिसेप्शन में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया तो मजबूरन पुलिसकर्मियों को बल प्रयोग कर उसे काबू में करना पड़ा। हालाकि बल प्रयोग करते ही उसका बड़ा अधिकारी होने का भूत उतर गया। इस मामले में धनबाद थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा गया है।

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर राहुल कुमार के परिजनों से 55 हजार रुपये की छिनतई बिजली ऑफिस के पास से हो गई थी। उसके पिता धनेश्वर लोहार सहित परिवार के अन्य परिजन धनबाद थाना पहुंच कर घटना की लिखित सूचना दिए। सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जाच में जुट गई थी। तभी आरोपी ड्राइवर वहा पहुंचा और उसने रुपए की छिनतई होने की बात से इनकार किया। उसने पुलिस को बताया की केवल कागजात छीने गए रुपए बच गए। इस पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनकी मां लिखित शिकायत करते हुए 55 की छिनतई की बात कही हैं। या तो वे झूठ बोल रहे हैं या उनकी मां झूठ बोल रही हैं? इस पर आरोपी ड्राइवर भड़क गया और पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मी के साथ ही गाली गलौज शुरू कर दिया। नशे में धुत आरोपी ड्राइवर मना करने के बावजूद भी मानने को तैयार नहीं और लगातार गाली गलौज करता रहा। अंत में पुलिस को बल प्रयोग कर उसे काबू में लाना पड़ा ।

chat bot
आपका साथी