बुदौरा में मारपीट व खरखरी में गोली चली, दो खोखा जब्त

नावागढ़ मधुबन थाना अंतर्गत बुदौरा व खरखरी के रहने वाले दो पक्ष के लोगों रविवार की रात मारपीट व तोड़फोड़ हई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:20 AM (IST)
बुदौरा में मारपीट व खरखरी में  गोली चली, दो खोखा जब्त
बुदौरा में मारपीट व खरखरी में गोली चली, दो खोखा जब्त

नावागढ़: मधुबन थाना अंतर्गत बुदौरा व खरखरी के रहने वाले दो पक्ष के लोगों रविवार की रात मारपीट व तोड़फोड़ हई। दो राउंड हवाई फायर किए जाने की बात सामने आई है। खरखरी कॉलोनी स्थित घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा जब्त किया है, जबकि बुदौरा में टूटा हुआ मोबाइल, चप्पल व अन्य सामान मिला। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में देकर शिकायत की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि रंजिश के चलते उनके बीच तनाव बना हुआ है। एक पक्ष के ललिता देवी ने मुकेश यादव सहित 12 लोगों के खिलाफ घर में प्रवेश कर मारपीट करने व ट्रैक्टर का लाइट तोड़ने आदि आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के खरखरी कॉलोनी निवासी संजीव मोदक ने लक्षमण यादव, कपिल यादव सहित अन्य के खिलाफ जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया है। पूर्व में भी इनके बीच कई बार मारपीट व हवाई फायरिग कर दहशत फैलाने की घटना घटित हो चुकी है। करीब आधे दर्जन मुकदमे में भी दर्ज कराए जा चुके हैं। थानेदार जनार्दन राम ने कहा कि आरोप की सत्यता की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी