पाथरडीह व चासनाला में मिले दो कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने इलाके को किया सील

चासनाला पाथरडीह थाना के सीमा क्षेत्र से सटे बलियापुर थाना अंतर्गत सेल चासनाला कॉलोनी में 45 व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:03 PM (IST)
पाथरडीह व चासनाला में मिले दो कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने इलाके को किया सील
पाथरडीह व चासनाला में मिले दो कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने इलाके को किया सील

चासनाला : पाथरडीह थाना के सीमा क्षेत्र से सटे बलियापुर थाना अंतर्गत सेल चासनाला कॉलोनी में 45 वर्षीय सेल कर्मी व पाथरडीह कोल वाशरी कॉलोनी के एक व्यक्ति के स्वाब जांच में रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर भय सताने लगा है। प्रशासन के निर्देश पर पाथरडीह व सुदामडीह थाना प्रभारी ने एंबुलेंस से दोनों कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद धनबाद के डीसी अमित कुमार, एसएसपी एबी वारियर, अपर समाहर्ता एसएन राम, बलियापुर के बीडीओ रतन कुमार, झरिया सीओ राजेश कुमार, सिदरी डीएसपी एके सिंहा, इंसीडेंट कंट्रोलर अब्दुल समद, बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल, पाथरडीह थाना प्रभारी ललितेश्वर चौधरी, सुदामडीह थाना प्रभारी विनय कुमार, पार्षद प्रियंका देवी, भाजपा नेता उचित महतो, पूर्व पार्षद वीरेन गोराई, सेल के अधिकारी अजय कुमार आदि क्षेत्र में पहुंचे। मोहल्ले को दोनों ओर से बेरिकेडिग कराने का कार्य शुरू कराया है। यहां करीब 30 परिवार रहते हैं। लगभग दो सौ मीटर की परिधि में सीमा को सील किया गया है। धारा 144 लगाई गई है। अधिकारियों की टीम पाथरडीह कोल वाशरी पहुंचकर संक्रमित के मोहल्ले को भी सील कराया। यहां करीब एक दर्जन से अधिक आवास हैं। प्रशासन पाथरडीह कोल वाशरी के संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को स्वाब जांच के लिए भेजा। एंबुलेंस नहीं होने के कारण चासनाला के संक्रमित परिवार को जांच के लिए नहीं भेजा जा सका है। प्रभावित क्षेत्र को बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन : डीसी

चासनाला : कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। प्रभावित क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन बनाकर सील किया जा रहा है। लोगों को सामानों की होम डिलीवरी के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। साथ ही यह कमेटी छानबीन करेगी कि यह संक्रमित मरीज किन-किन लोगों से मिले थे। कौन हाई रिस्क और कौन लो रिस्क वाले हैं। पुत्र को लाने गया था सेलकर्मी : कोरोना संक्रमित सेलकर्मी 16 मार्च को वडाला सिटी मुंबई से अपने दो पुत्रों को धनबाद लाने गया था। इसी दौरान लॉकडाउन में फंस गया। 20 मई को मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने दो पुत्रों को लेकर धनबाद के लिए निकला। 22 मई को देवघर के जसीडीह में जांच के बाद उन्हें बस से धनबाद गोल्फ ग्राउंड लाया गया। 23 मई को सदर अस्पताल में जांच कराने के बाद धनबाद सदर अस्पताल से एंबुलेंस से अपने घर आए थे। सीएचसी चासनाला में थर्मल स्क्रीनिग भी हुई थी। इसके बाद होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया। संक्रमित व्यक्ति के परिवार को स्वाब जांच के लिए भेजा : पाथरडीह कोल वाशरी कॉलोनी निवासी संक्रमित 38 वर्षीय व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री है। परिजनों ने बताया कि दो माह पहले उन्हें बुखार आया था। कांड्रा के एक क्लिनिक में इलाज कराया गया। एक सप्ताह पूर्व फिर बुखार आया। इसके बाद चिकित्सक की सलाह पर 22 मई को पीएमसीएच में स्वाब जांच कराया। इसके बाद से वह होम क्वारंटाइन में था।

chat bot
आपका साथी