जिन्हें चाहिए टिकट वो बैठे हैं दिल्ली में, जमीनी लड़ाई की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड व नगर अध्यक्षों को बूथ कमेटी व क्लस्टर की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। दो दिन में बूथ कमेटी व क्लस्टर कमेटी उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 08:48 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 08:48 AM (IST)
जिन्हें चाहिए टिकट वो बैठे हैं दिल्ली में, जमीनी लड़ाई की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
जिन्हें चाहिए टिकट वो बैठे हैं दिल्ली में, जमीनी लड़ाई की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

धनबाद, जेएनएन। एक ओर धनबाद सीट के लिए दिल्ली में कांग्रेसियों की जबरदस्त लॉबिंग चल रही है वहीं जिला कांग्रेस चुनाव की तैयारी में जुट चई है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय में बैठक की। सभी प्रखंड व नगर अध्यक्षों को बूथ कमेटी व क्लस्टर की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। दो दिन में बूथ कमेटी व क्लस्टर कमेटी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाकर भेजेगी, सभी कांग्रेसी एकजुट होकर और मजबूती के साथ जिताने का काम करेंगे। धनबाद में बूथ, क्लस्टर व अन्य दूसरी कमेटियां बनकर तैयार है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में गरीबों को न्यूनतम गारंटी योजना के तहत 72 हजार सालाना देने का आश्वासन दिया है। यह योजना सराहनीय है और ये राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक है। जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है। इस सरकार में गरीब व साधारण लोगों की दयनीय स्थिति हो गई है। चुनाव में जनता भाजपा सरकार को जवाब देगी। बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा, अनवर शमीम, पप्पू कुमार तिवारी, सोनू दुबे, नाजिम आलम, मो. सादाब, दिनेश सिंह, टिंकू अंसारी, पवन मिश्रा, मीणा प्रजापति, माधव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी