सरयू के नाम पर BCCL में कोयला मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी कोल वर्कर वेलफेयर सोसायटी, डीसीकेएस के असंतुष्टों को जोड़ने का संकल्प

पूर्वी जमशेदपुर के निर्दल विधायक सरयू राय कोयला मजदूरों की राजनीति में दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्हें वर्कर वेलफेयर सोसायटी का संरक्षक बनाया गया है। राय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उनकी नजर धनबाद पर बहुत पहले से है। वह लोकसभा का चुनाव भी लड़ना चाहते हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 09:17 AM (IST)
सरयू के नाम पर BCCL में कोयला मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी कोल वर्कर वेलफेयर सोसायटी, डीसीकेएस के असंतुष्टों को जोड़ने का संकल्प
कोल वर्कर वेलफेयर सोसायटी की बैठक में एकजुटता का प्रदर्शन ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। पद की लालच रखकर अपने हित की सोच रखने वाले कभी भी श्रमिक का भला नहीं कर सकते। कोयला कर्मचारी अब इस बात को अच्छी तरह से समझ गए है। पद की चाह रखने वाले कुछ भी करने का तैयार हो जाते हैं। प्रबंधन से मिलकर केवल अपने फायदे का काम करते है। यह बातें रविवार को कोल वर्कर वेलफेयर सोसायटी की पहली वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए संस्थापक ओम सिंह ने कहा। कार्यक्रम कोयला नगर रिक्रयेशन क्लब में किया गया था। सिंह ने कहा की समिति का विस्तार जल्द किया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल श्रमिकों की भलाई करना है। जल्द ही इसका विस्तार बीसीसीएल, सीसीएल व ईसीएल में किया जाएगा। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के रुठे कार्यकर्ताओं को इस मंच से जोड़ने को लेकर संकल्प लिया गया है। वैसे हर संगठन के लोगों को यहां स्वागत है।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिहं ने पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय का कोल वर्कर वेलफेयर सोसायटी संरक्षक बनने की स्वीकृति संबंधित सूचना दी। इस पर उपस्थित लोगों ने जोरदार स्वागत किया।  उदय सिंह ने कहा कि संगठित के साथ-साथ हम सब को असंगठित क्षेत्र में भी काम करने की जरूरत है। असंगठित क्षेत्र में मजदूरों का शोषण हो रहा है। आउटसोर्सिंग कंपनियां अधिक काम कम दाम देकर मजदूरों का हक मारने का काम कर रही है। सामाजिक सुरक्षा कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। हाई पावर कमेटी ने उनका सारा मापदंड तय कर दिया है। अब हम सब को उनके हक के लिए धरातल पर आंदोलन करने की जरूरत है।

समिति के अध्यक्ष सुदर्शन सिंकू ने  कहा कि एक साल में संगठन ने कई काम किए है। मजदूरों की समस्याओं को सीधे प्रबंधन के पास उठाने का काम किया है। कोयला भवन शाखा लगातार इसके लिए प्रयासरत था। महासचिव हरिशंकर सिंह ने  कहा कि कोरोना काल में कोयला कर्मियों की समस्याओं को प्रबंधन के समझ उठाकर हल किया गया है। चाहे वेतन विलंब से भुगतान का मामला हो या फि्र केंद्रीय अस्पताल में श्रमिकों का इलाज का मामला। छोटे से अंतराल में संगठन ने कई बेहतर काम किया है। जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। और इसका परिणाम है कि लोग इस संगठन से जुड़ने के लिए तैयार हैं। मौके पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के नवनीत सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए ओर अपना विचार रखा। कार्यक्रम में समिति के अनिल कुमार, मनोज कुमार मंदिलवार, उमेश कुमार मंडल, कृष्णा राय, शंकर बनर्जी, विपिन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी