कोल इंडिया ने आरोग्य सेतु एप से जुड़ने का दिया निर्देश, मजदूर बोले- बड़ा वाला मोबाइल रहेगा तब न एप लोड होगा Dhanbad News

कोल इंडिया ने कर्मियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बाद ही कोलियरी में प्रवेश देने को कहा है। वहीं मजदूरों का कहना है कि बड़ा मोबाइल ही नहीं है तो एप कहां से आएगा?

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 08:54 PM (IST)
कोल इंडिया ने आरोग्य सेतु एप से जुड़ने का दिया निर्देश, मजदूर बोले- बड़ा वाला मोबाइल रहेगा तब न एप लोड होगा Dhanbad News
कोल इंडिया ने आरोग्य सेतु एप से जुड़ने का दिया निर्देश, मजदूर बोले- बड़ा वाला मोबाइल रहेगा तब न एप लोड होगा Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोल इंडिया ने सर्कुलर जारी किया था कि सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर हाल में आरोग्य सेतु एप से जोड़ा जाए। उनके मोबाइल में यह एप डाउनलोड करने के बाद ही कोलियरी में प्रवेश दिया जाए। इससे उन्हें पता चल सकेगा कि कोई कोरोना संक्रमित उनके आसपास तो नहीं।

हालांकि, मजदूर वर्ग में अधिकांश ऐसे हैं जिन्हें एंड्राइड मोबाइल समझ नहीं आती। कई के पास तो यह है भी नहीं। विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के धुरी भुइयां कहते हैं कि एप तो होगा ही। हाजिरी बाबू ने नंबर मांगा था। उसके बाद उन्हें जानकारी नहीं। वहीं शंकर का कहना था कि मेरे पास बड़ा मोबाइल ही नहीं है तो एप कहां से आएगा?

कार्यस्थल पर नहीं रख सकते मोबाइल : शंकर वर्मा विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ब्लास्टिंग के काम में हैं। बताते हैं कि मोबाइल में बैटरी होती है। इसे अपने साथ नहीं रख सकते। सभी मोबाइल जमा कर हाजिरी घर के पास ही रख देते हैं। एप रहने से क्या होगा। यह भी सच्चाई है कि अंडरग्राउंड माइंस में काम करने वाले तो कार्यस्थल पर मोबाइल लेकर भी नहीं जा सकते। ऐसे में कोरोना से बचने को आरोग्य सेतु का उपयोग यहां नहीं हो सकता।

कर्मचारी किसकी बात मानें : कर्मचारी सोशल मीडिया पर भी इस निर्देश का मजाक बना चुके हैं। कहा गया कि कंपनी का निर्देश है कि बिना एप के कर्मी प्रवेश न करें और प्रबंधन का निर्देश है कि मोबाइल लेकर कार्यस्थल पर न आएं। ऐसे में एक कर्मचारी किसकी बात मानें?

chat bot
आपका साथी