पदग्रहण के बाद 16 को पहली बार धनबाद आएंगे CM हेमंत, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास Dhanbad News

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 जनवरी को धनबाद होगा। वे यहां डेढ़ सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन रेस हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 01:32 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 01:32 PM (IST)
पदग्रहण के बाद 16 को पहली बार धनबाद आएंगे CM हेमंत, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास Dhanbad News
पदग्रहण के बाद 16 को पहली बार धनबाद आएंगे CM हेमंत, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन कोयलांचल में 16 जनवरी गुरुवार को होगा। धनबाद से वे डेढ़ सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर गोल्फ ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम सह सभा का आयोजन किया जाएगा। सीएम बनने के बाद कोयलांचल में हेमंत सोरेन का पहला कार्यक्रम है। उनके दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है।

डीसी अमित कुमार ने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर सोमवार को सोहराय पर्व की सरकारी छुट्टी के दिन बैठक की और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद ही एसडीओ राज महेश्वरम, एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी समेत कई अधिकारी गोल्फ ग्राउंड पहुंचे। यहां कार्यक्रम की रूपरेखा पर समीक्षा करते हुए भव्य मंच बनाने के निर्देश जारी किए गए। उसके तुरंत बाद ही गोल्फ ग्राउंड में मंच निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

सीएम के दौरे को लेकर अधिकारी रेस : उधर, जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होना है उसके आकलन में सभी विभाग जुटे हुए हैं। फिलहाल, सीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन रेस है। मालूम हो कि पिछले दिनों कोयला उत्खनन में चोरी के खेल का वीडियो वायरल होने पर सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी थी। ऐसे में उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमें की सांसे फुली हुई हैं कि कहीं सीएम कुछ कर न दें। यहां से निकलने के बाद विभागीय स्तर पर निर्देश भी जारी किया गया है।

विश्वस्तरीय बन रहा गोल्फग्राउंड : लगभग नौ करोड़ की लागत से गोल्फ ग्राउंड विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। 60 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका। यहां जॉगिंग ट्रैक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग जगह होगी।

15 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं सीएम : हेमंत सोरेन को 15 तारीख को होने वाले सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि प्रशासन के पास अभी इस संबंध में कोई अधिकारिक रिकार्ड नहीं पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी