मीठी सेवई की मिठास कम करेगा महंगाई

धनबाद : मीठी ईद, सेवई-लच्छे और बहुत कुछ। हर प्लेट में चीनी का जायका ही ईद की खुशियों को बयां करता है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 09:00 AM (IST)
मीठी सेवई की मिठास कम करेगा महंगाई
मीठी सेवई की मिठास कम करेगा महंगाई

धनबाद : मीठी ईद, सेवई-लच्छे और बहुत कुछ। हर प्लेट में चीनी का जायका ही ईद की खुशियों को बयां करता है। लेकिन रमजान के दौरान ही चीनी की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। थोक एवं खुदरा बाज़ार में तेजी से भाव चढ़ा और करीब दस रुपये प्रति किलो कीमत बढ़ गई है। बीस दिन पहले बाजार समिति मंडी में थोक में चीनी 2900 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही थी जो अब 3700 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। चीनी की बढ़ती कीमत का असर भले ही ईद की प्लेट पर बहुत ज्यादा न दिखे लेकिन जेब तो कटनी तय है।

चीनी व्यापारी संजय अग्रवाल बताते हैं कि सरकार ने चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया है। पहले न्यूनतम मूल्य निर्धारित नहीं था। चीनी मीलों को सरकार द्वारा तय मूल्य पर ही चीनी बेचनी है। 20 दिन पहले मीलों में चीनी 2300 से 2400 रुपये प्रति क्वींटल बिक रही थी जो धनबाद लाने 2800 से 2900 प्रति क्विंटल लागत आ रही थी। अभी मील में ही चीनी की न्यूनतम कीमत 3300 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है। मंडी पहुंचते-पहुंचते 3700 से 3750 रुपये कीमत हो रही है। खुदरा बाजार में यही चीनी 38 से 39 रुपये प्रति किलो बिक रही है। चीनी के भाव में वृद्धि का यह रुख अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी