कमाऊ बीवी नहीं तो टीवी के नाम पर 30 लाख की ठगी, आकर्षक ऑफर के लालच में ऐसे फंसे 30 लोग Dhanbad News

बीवी कमाऊ नहीं है तो टीवी से कमाई का यह ऑफर धनबाद के कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी प्रवीण समेत करीब 30 लोगों को 30 लाख रुपये चपत लगा दिया है। ये सभी ठगी के शिकार हुए हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 12:26 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 12:26 PM (IST)
कमाऊ बीवी नहीं तो टीवी के नाम पर 30 लाख की ठगी, आकर्षक ऑफर के लालच में ऐसे फंसे 30 लोग Dhanbad News
कमाऊ बीवी नहीं तो टीवी के नाम पर 30 लाख की ठगी, आकर्षक ऑफर के लालच में ऐसे फंसे 30 लोग Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बीवी कमाऊ नहीं है तो टीवी से कमाई का यह ऑफर धनबाद के भुईंफोड स्थित कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी प्रवीण समेत करीब 30 लोगों को 30 लाख रुपये चपत लगा दिया है। ये सभी ठगी के शिकार हुए हैं। ठगी करने वाले रोहित और राजेश पटना के रहने वाले बताए जाते हैं।

घटना के संबंध में प्रवीन ने बताया कि कैची पिक्सल कंपनी ने टीवी देखकर पैसा कमाने की स्कीम दी थी। इनके प्रचार में कमाऊ बीवी नहीं है तो कमाऊ टीवी से कमाने की बात कही गई थी। इस झांसे में आकर प्रवीन ने रोहित और राजेश से संपर्क किया। इन लोगों ने बताया कि 45000 रुपये देने पर वे लोग एक टीवी देंगे, जिसे सुबह 10 से रात 10 बजे के बीच कभी भी चार घंटे के लिए चालू करना है। इसके एवज में प्रति माह पांच हजार रुपये मिलेंगे। प्रवीण इस झांसे में आ गए और एक टीवी खरीद ली।

इसके बाद इन्हें कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कहा गया। प्रवीण ने पांच लाख रुपये देकर यह काम भी कर लिया। प्रवीण ने 30 लोगों को इस स्कीम की जानकारी दी और कंपनी के बताए अनुसार, प्रत्येक से 83000 रुपये वसूल कर कंपनी के खाते में जमा करा दिए। इस बीच दस लोगों के लिए टीवी भेजी भी गई। चार माह तक पांच-पांच हजार रुपये वापस भी आए, लेकिन चंद दिन पहले अचानक रोहित और राजेश के सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए। हर महीने खाते में आने वाले रुपये भी बंद हो गए।

इधर, प्रवीण के ग्राहकों ने जब दबाव बनाना शुरू किया तो प्रवीण ने कंपनी से पटना जाकर संपर्क करना चाहा, लेकिन वहां भी कार्यालय बंद मिला। इसके बाद प्रवीण को ठगे जाने का अहसास हुआ। प्रवीण ने मामले का लेकर स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी