पीएफ घोटाला : जीएम कार्मिक एसी सिन्हा समेत सात अधिकारी लपेटे में, लोदना एरिया में पकड़े गए सबसे अधिक 209 मामले Dhanbad News

सीएमपीएफ में घोटाले में संलिप्त जीएम कार्मिक एसी सिन्हा समेत सात अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीच जारी की गई है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 10:16 AM (IST)
पीएफ घोटाला : जीएम कार्मिक एसी सिन्हा समेत सात अधिकारी लपेटे में, लोदना एरिया में पकड़े गए सबसे अधिक 209 मामले Dhanbad News
पीएफ घोटाला : जीएम कार्मिक एसी सिन्हा समेत सात अधिकारी लपेटे में, लोदना एरिया में पकड़े गए सबसे अधिक 209 मामले Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोल माइंस भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में घोटाले में संलिप्त जीएम कार्मिक एसी सिन्हा समेत सात अधिकारी लपेटे में आ गए हैं। इन्हें केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देश पर चार्जशीट जारी की गई है। घोटाला सेवानिवृत्ति की उम्र एक साल शेष बताकर किया गया था। 

इस दौरान दस्तावेजों में हेरफेर कर 303 लोगों ने 90 प्रतिशत पीएफ की राशि समय से पहले ही निकाल ली थी। इसकी पुष्टि डीपी आरएस महापात्र ने भी गुरुवार को की। आरोपित जीएम कार्मिक सिन्हा वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड नागपुर में जीएमपी पद पर है।

21 करोड़ रुपये पीएफ अकांउट से निकाले : प्रबंधन को जांच के क्रम में 303 मामले इस तरह के प्रकाश में आए। जिसमें छ: कर्मियों की मौत होने के कारण उनकी फाइल फिलहाल बंद कर दी गई थी। गलत दस्तावेज के सहारे करीब 21 करोड़ रुपये कोल माइंस भविष्य निधि संगठन को कोलियरी स्तर पर भुगतान ली गई। लोदना एरिया के सबसे अधिक मामले पकड़ में आए हैं, जहां से 209 लोगों ने गलत दस्तावेज देकर राशि निकासी की है। इसके बाद बस्तोकोला एरिया, केओसीपी घनुडीह, दोबारी, बेड़ा, बरारी आदि कोलियरी के कर्मी शामिल हैं।

इन्हें जारी किया गया चार्जशीट :

एसी सिन्हा, लोदना के तत्कालीन एपीएम। शैलेश कुमार, वरीय प्रबंधन, लोदना। योगेंद्र कुमार, मैनेजर, लोदना कोलियरी। प्रभात कुमार, बागडिगी कोलियरी। बीएम शिंदे, जयरामपुर कोलियरी। चंद्रप्रकाश, एसीएफ, जयराम कोलियरी। एस कुमार, कार्मिक प्रबंधन

किस कोलियरी में कितने मामले:  कोयियरी     मामले लोदना          209 बस्ताकोला     75 ईजे एरिया      02 सीसीडब्ल्यू     11

chat bot
आपका साथी