ट्रेनों के महिला कोच में लगेंगे पैनिक बटन, दबाते ही मिलेगी सुरक्षा

डीआरएम ने कहा कि उपनगरीय ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा बहाल की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को इस दिशा में कार्रवाई शुरू करने की बात कही।

By Edited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 08:26 AM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 12:14 PM (IST)
ट्रेनों के महिला कोच में लगेंगे पैनिक बटन, दबाते ही मिलेगी सुरक्षा
ट्रेनों के महिला कोच में लगेंगे पैनिक बटन, दबाते ही मिलेगी सुरक्षा
धनबाद, जेएनएन। धनबाद से खुलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए राहत भरी खबर। उनके आरामदायक सफर के लिए महिला सीटों की संख्या बढ़ायी जाएगी। साथ ही सुरक्षित सफर के लिए अब ट्रेनों में के कोच सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही आपात परिस्थितियों के लिए ट्रेनों के महिला कोच में पैनिक बटन भी होंगे।
नई व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एडीआरएम अशोक कुमार, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह, सीनियर डीएसटीई अजीत कुमार, सीनियर कमांडेंट विनोद कुमार व सीनियर डीएमओ डॉ. आद्या मौजूद थे।
उपनगरीय ट्रेनों में महिला शौचालयः डीआरएम ने कहा कि उपनगरीय ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा बहाल की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को इस दिशा में कार्रवाई शुरू करने की बात कही।
खास बात बातें
-महिलाओं की सुरक्षा को विकसित होगा मोबाइल एप - हेल्पलाइन नंबर 182 को और कारगर बनाया जाएगा।
- महिला यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में चेंजिंग रूम।
- महिला एवं बच्चों की सुरक्षा को रेलवे बनाएगी कमेटी।
- कमेटी में महिला प्रतिनिधि भी होंगी शामिल। 
- धनबाद मंडल की कमेटी में डीआरएम बने चेयरमैन, सीनियर कमांडेंट और सीनियर डीएमओ सदस्य।
chat bot
आपका साथी