दुकानें सील करने की डीसी ने दी चेतावनी तो विरोध में चैंबर ने भी खोला मोर्चा, बैठक का बहिष्कार Dhanbad News

बैंक मोड चैम्बर के अध्यक्ष प्राभात सुरोलिया ने बताया कि कोरोना टेस्ट शिविर को लेकर सभी चैम्बर ने अपने स्तर से सारी तैयारी की। इसके बावजूद डीसी सिंह ने दुकानें सील कराने की धमकी दी।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 01:03 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 01:03 PM (IST)
दुकानें सील करने की डीसी ने दी चेतावनी तो विरोध में चैंबर ने भी खोला मोर्चा, बैठक का बहिष्कार Dhanbad News
दुकानें सील करने की डीसी ने दी चेतावनी तो विरोध में चैंबर ने भी खोला मोर्चा, बैठक का बहिष्कार Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन।  कोरोना टेस्ट कराने को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह का विरोध जिला भर के चैम्बर ने शुरू कर दिया है। सोमवार को कोरोना टेस्ट शिविर आयोजित कराने को लेकर डीसी सिंह की ओर से आयोजित बैठक में कोई भी चैम्बर पदाधिकारी शामिल नही हुआ। चैंबर ने साफ किया है कि व्यापारी हर मामले पर जिला प्रशासन का सहयोग करते आये आए हैं लेकिन प्रशासनिक सहयोग नही मिल रहा है।

बैंक मोड चैम्बर के अध्यक्ष प्राभात सुरोलिया ने बताया कि कोरोना टेस्ट शिविर लगाने को लेकर सभी चैम्बर ने अपने स्तर से सारी तैयारी की। इसके बावजूद डीसी सिंह ने दुकानें सील कराने की धमकी दी है। उपायुक्त का यह व्यवहार उचित नही है। यदि इसके बावजूद भी अब डीसी का व्यवहार नही बदला तो पूरे जिले के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि  बैठक में शामिल नहीं होना सांकेतिक विरोध है। अब जिला प्रशासन सोचे आगे व्यापारियों से सहयोग कैसे लेना है।

chat bot
आपका साथी