बीआइटी में बीटेक की नामांकन खत्म, खाली रह गई 101 सीटें

¨सदरी : बीआइटी ¨सदरी में बीटेक में दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त होने के बा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 11:34 PM (IST)
बीआइटी में बीटेक की नामांकन खत्म,  खाली रह गई 101 सीटें
बीआइटी में बीटेक की नामांकन खत्म, खाली रह गई 101 सीटें

¨सदरी : बीआइटी ¨सदरी में बीटेक में दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त होने के बाद सभी 10 ब्रांचों की  101 सीटें खाली रह गईं। खाली सीटों को झारखंड कंबाइन इंट्रेंस द्वारा 21, 22, 23 और 24 जुलाई को रांची में आयोजित द्वितीय काउंस¨लग में भरा जाएगा। निदेशक डॉ. डीके ¨सह ने बताया कि बीआइटी ¨सदरी में बीटेक में प्रथम चरण के दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया में मेकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच में स्वीकृत 105 सीटों के स्थान पर 89 छात्रों ने नामांकन कराया। इलेक्ट्रिकल ब्रांच के निर्धारित 99 सीटों में 82, प्रोडक्शन के 52 सीटों में 42 मेटलर्जिकल के 54 सीटों में 45 केमिकल के 92 सीटों में 73 सिविल के 105 सीटों में 102 ईसीई के 52 सीटों में 43 खनन के 49 सीटों में 43 कंप्यूटर साइंस के 38 में 28 और आईटी के 40 में 38 सीटों पर छात्र छात्राओं ने नामांकन कराया।

निदेशक ने नामांकन प्रक्रिया के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर एकेडमिक  सह नामांकन प्रभारी डॉ. जीतू कुजुर और नामांकन सह प्रभारी डॉ. जितेंद्र नाथ महतो सहित पूरी टीम को बधाई दी है। इसके पूर्व बीटेक में नामांकन के दूसरे दिन भी राज्य के कोने-कोने से विद्याíथयों ने बीआइटी ¨सदरी पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। सभी बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी आए थे। नामांकन होने के बाद अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों के साथ संस्थान का भ्रमण किया। संस्थान के समृद्ध आधार भूत संरचनाओं को देखकर सभी काफी खुश थे।

chat bot
आपका साथी