आयुष्मान भारत पर भारी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, कैंसर मरीज का भी नहीं बन रहा गोल्डन कार्ड

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कैंसर से पीडि़त झरिया क्षेत्र की महिला फरहद जहां का गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहा है। गोल्डन कार्ड नहीं बनने के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा है।

By mritunjayEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 03:27 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 03:27 PM (IST)
आयुष्मान भारत पर भारी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था,  कैंसर मरीज का भी नहीं बन रहा गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत पर भारी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, कैंसर मरीज का भी नहीं बन रहा गोल्डन कार्ड
धनबाद, जेएनएन। गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत शुरू तो कर दिया है लेकिन जरूरतमंदों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। इसमें भी बिचौलिए हावी होकर लाभुकों से वसूली में जुट गए हैं।

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण कैंसर से पीडि़त झरिया क्षेत्र की महिला फरहद जहां का गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहा है। गोल्डन कार्ड नहीं बनने के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा है। महिला के पति शमसुद्दीन लगातार 15 दिन से गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पीएमसीएच का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें टरकाया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि गोल्डन कार्ड बनाने के आरोप में पैसे की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर कार्ड बनाने में आनाकानी की जा रही है। गौरतलब है कि अभी तक अधिकतर निजी अस्पतालों में इस योजना की सेवा भी शुरू नहीं हो पाई है। इसके कारण जरूरतमंद मरीजों को परेशानी हो रही है।  

chat bot
आपका साथी