पुलिस का तुगलकी फरमान, बिना पहचान पत्र रात में पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा तेल

एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर थाना मे क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिको एंव बैंक प्रबंधकों के साथ शनिवार को बैठक की गई

By mritunjayEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 11:38 AM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 11:38 AM (IST)
पुलिस का तुगलकी फरमान, बिना पहचान पत्र रात में पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा तेल
पुलिस का तुगलकी फरमान, बिना पहचान पत्र रात में पेट्रोल पंप से नहीं मिलेगा तेल

कतरास, जेएनएन। एसएसपी के निर्देश पर कतरास थाना परिसर में शनिवार की शाम बैंक कर्मियों व पेट्रोल पंप संचालक व कर्मियों की पुलिस के साथ बैठक हुई। बैंक व पेट्रोल पंप के प्रबंधक व कर्मियों से उनकी समस्या को सुना और उस पर शीघ्र पहल करने का निर्णय लिया गया।  डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पेट्रोल पंप में रात्रि सेवा के दौरान ग्राहकों को अपना परिचय और परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। सभी पेट्रोल पंपों और बैंकों मेंं सीसी टीवी कैमरा लगाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर पेट्रोल पंप के संचालक व बैंक प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि बैंक व पेट्रोल पंपों में रजिस्टर रखे जिसमें पुलिस की गश्ती दल निरीक्षण के बाद अपना अधिकारी हस्ताक्षर व समय लिखेंगे। कर्मियों को पहचान पत्र होनी चाहिये तथा कैस काउंटर में अनाधिकार प्रवेश किसी के लिये मना होगा। पेट्रोल पंप के कर्मी अगर पैसा जमा करने बैंक जाते हैं तो पुलिस का सहयोग ले ताकि उन्हें सुरक्षा मिल सके। अगर बैंक या पेट्रेाल पंप पर नया चेहरा दिखे तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, उस पर कार्रवाई की जायेगी। थानेदार संजय कुमार के अलावा राजेश सिन्हा, विनोद दास, विष्णु नाथ मल्लिक, अमित कुमार मंडल, प्रियंक ग्रवाल, अनूप चौबे, बिनोद कुमार आदि मौजूद थे।

बैंकों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्यः एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर थाना मे क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिको एंव बैंक प्रबंधकों के साथ शनिवार को बैठक की गई। डीएसपी सरिता मुर्मू एंव इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने वरिय पदाधिकारी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का अनुपालन करने की अपील की गई। पंपो एंव बैंको मे सीसीटीवी कैमरा व सायरन लगाने का निर्देश दिया गया  सशस्त्र सुरक्षा गार्ड रखने व बैंको मे लोहे का गेट लगाने को कहा गया।  बैंक प्रबंधको के साथ मिल कर मॉक ड्रिल किया जाए ताकि अलार्म आदि की जांच हो सके । पेट्रोल पम्प मालिको को मोटी रकम बैंक या अन्य स्थानो मे ले जाने की सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया गय अ। ताकि सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके । बैठक मे प्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, हसन रजा, स्वपन घोष, डीपी वरनवाल, खगेन्द्र नाथ बीसी श्रीवास्तव, आशीष बरनवाल, सुमन रुद्रदेव, सुबोध पंजारा, रवि कुमार, केके गुप्ता, शशिकांत बरनवाल, डी शेखर, मनोज सिंह, आदि उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी