लाल बंगला के समीप तीन वाहन टकरायी, अल्टो क्षतिग्रस्त, दो जख्मी

महुदा महुदा थाना क्षेत्र के दो जगहों में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया। पहली दुर्घटना लालबंगला मोड़ के पास हुई। यहां तीन वाहन आपस में टकरा गए जिसमें अल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में सवार दो लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:42 PM (IST)
लाल बंगला के समीप तीन वाहन टकरायी, अल्टो क्षतिग्रस्त,  दो जख्मी
लाल बंगला के समीप तीन वाहन टकरायी, अल्टो क्षतिग्रस्त, दो जख्मी

संवाद सहयोगी, महुदा : महुदा थाना क्षेत्र के दो जगहों में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया। पहली दुर्घटना लालबंगला मोड़ के पास हुई। यहां तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें अल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में सवार दो लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह लालबंगला मोड़ के पास एक सवारी चढ़ाने के लिए चालक ऑटो को मोड़ रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही पिकअप वैन रुक गयी। तब तक पीछे से आ रही अल्टो गति थम गई। इसी दौरान टैंकर ने अल्टो को पीछे से टक्कर मार दी। इससे अल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अल्टो वाहन में देना बैंक धनबाद के दो कर्मचारी सवार थे। इस हादसे में दोनों बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार टैंकर पुटकी के मनी महतो की बताई जाती है। इधर, मौका पाते ही ऑटो लेकर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस अल्टो एवं टैंकर को जब्त कर थाना ले गई। दूसरी घटना महुदा बाजार पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक दुग्दा थाना क्षेत्र के पालजोरिया गांव निवासी प्रमोद पांडेय एवं विक्रम गोप जख्मी हो गए। वे कान में हेडफोन लगाकर दुग्धा से धनबाद की ओर जा रहे थे। इस बीच पंप के समीप अज्ञात वाहन पीछे से धक्का मार दिया। सूचना पाकर पहुंची महुदा ओपी पुलिस ने जख्मियों को एंबुलेंस से धनबाद भेज दिया तथा बाइक को जब्त कर थाना ले गई।

chat bot
आपका साथी