पूर्वी टुंडी में ट्रैक्टर से दबकर महिला की मौत, रोड जाम, हंगामा

पूर्वी टुंडी स्थित रूपन पंचायत के जामडीहा गांव में रविवार सुबह ट्रैक्टर से दबकर जामडीहा गांव निवासी पदीना तुरीन (50 वर्ष) नामक एक महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:20 PM (IST)
पूर्वी टुंडी में ट्रैक्टर से दबकर महिला की मौत, रोड जाम, हंगामा
पूर्वी टुंडी में ट्रैक्टर से दबकर महिला की मौत, रोड जाम, हंगामा

पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी स्थित रूपन पंचायत के जामडीहा गांव में रविवार सुबह ट्रैक्टर से दबकर जामडीहा गांव निवासी पदीना तुरीन (50 वर्ष) नामक एक महिला की मौत हो गई। रविवार सुबह वह अपने घर के बाहर बर्तन धो रही थी। उसी दौरान ईंट लदा एक ट्रैक्टर बैक करने के दौरान अनियंत्रित हो गया और महिला को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से पदीना तुरीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इससे घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रूपन रोड को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर हंगामा किया। वे लोग वाहन मालिक को बुलाने व मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पूर्वी टुंडी पुलिस जामडीहा पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। ट्रैक्टर बिना नंबर का था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक नाबालिग लग रहा था। ठीक से गाड़ी चलाना भी नहीं आता था। अक्सर ट्रैक्टर मालिक मजदूरों से ही गाड़ी चलवाते हैं।

chat bot
आपका साथी