बीबीएमकेयू के कॉलेजों में पीजी में अब तक 7071 आवेदन

धनबाद : बीबीएमकेयू के कॉलेजों में पीजी के पारंपरिक विषयों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 07:17 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 07:17 AM (IST)
बीबीएमकेयू के कॉलेजों में पीजी में अब तक 7071 आवेदन
बीबीएमकेयू के कॉलेजों में पीजी में अब तक 7071 आवेदन

धनबाद : बीबीएमकेयू के कॉलेजों में पीजी के पारंपरिक विषयों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी रफ्तार पर है। अब तक 7071 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है। इनमें सबसे अधिक डिमांड कॉमर्स विषय की है। पीके राय कॉलेज व एसएसएलएनटी कॉलेज में सीटों की तुलना में कई गुणा अधिक आवेदन आए हैं। फिजिक्स, मैथन, ¨हदी और इतिहास के आवेदकों की संख्या भी काफी है। दूसरी ओर, पीजी के सात नये विषयों में पेचीदे प्रक्रियाओं के कारण आवेदन शुरू नहीं हो सका है।

पीजी में किस कॉलेज से कितने आवेदन

कॉलेज विषय आवेदन

पीके राय कॉलेज - कॉमर्स 1413

आरएसपी कॉलेज - कॉमर्स - 724

एसएसएलएनटी - कॉमर्स - 899

पीके राय कॉलेज फिजिक्स - 382

पीके राय कॉलेज मैथ - 361

बीएस सिटी कॉलेज मैथ - 137

पीके राय कॉलेज - इतिहास - 496

एसएसएलएनटी - इतिहास - 249

बीएस सिटी कॉलेज इतिहास - 117

पीके राय कॉलेज - ¨हदी - 368

पीके राय कॉलेज पॉलिटिकल साइंस 274

एसएसएलएनटी -पॉलिटिकल साइंस 150

चास कॉलेज - भूगोल - 70

चास कॉलेज - संस्कृत - 13

चास कॉलेज - सोशलॉजी - 54

---------------------

स्नातक में दाखिले को आज जारी होगी थर्ड लिस्ट

धनबाद : स्नातक में नामांकन के लिए गुरुवार को बीबीएमकेयू के कॉलेजों की थर्ड लिस्ट जारी होगी। पहली व दूसरी लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं जिन्हें तकनीकी कारणों से दाखिला नहीं मिल सका था। उनसे जुड़ी लिस्ट भी कॉलेजवार जारी होगी। विवि स्तर पर यह अंतिम लिस्ट होगी।

1526 पूरक परीक्षार्थियों ने भरे ऑनलाइन आवेदन

चांसलर पोर्टल पर पूरक परीक्षा में सफल हुए 1526 छात्र-छात्राओं ने आवेदन भरा है। 10 अक्टूबर तक उनकेलिए अंतिम तिथि तय की गई थी। हालांकि एक-दो दिनों के लिए तिथि में विस्तार संभव है जिसकी घोषणा गुरुवार को होगी।

chat bot
आपका साथी