SAIL: बीएसएल के अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा, 32 डीजीएम से बने जीएम, यहां देखें पूरी सूची

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की बोकारो इकाई में बड़ी संख्या में अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है। 32 अधिकारी डीजीएम से जीम बनाए गए हैं। हालांकि इन अधिकारियों की अभी पदस्थापना नहीं हुई है। प्रोन्नति के बाद फिलहाल जहां थे वहीं बने रहेंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 05:00 AM (IST)
SAIL: बीएसएल के अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा, 32 डीजीएम से बने जीएम, यहां देखें पूरी सूची
अधिकारियों को प्रोन्नति पत्र देते बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। सेल (SAIL) प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र सहित कंपनी के सभी इकाई में उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। इनमें बोकारो इस्पात संयंत्र के कुल 32 अधिकारी शामिल हैं। जिसमें बोकारो जनरल अस्पताल के छह चिकित्सक हैं। इसके अलावा बीएसएल के माइंस यूनिट से कुल सात अधिकारियों को डीजीएम से जीएम बनाया गया है। नव प्रौन्नत अधिकारियों का कार्यकाल 30 जून 2021 से प्रभावी होगा। सेल प्रबंधन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।

कई अधिकारियों का हुआ तबादला

नव प्रौन्नत अधिकारियों में कई का तबादला भी किया गया है। बोकारो इस्पात संयंत्र में संचार प्रमुख मणिकांत धान, बीएसओए के अध्यक्ष एके सिंह व बीजीएच कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डा आरके गौतम को भी ई-6 से ई-7 ग्रेड में पदोन्नति दिया गया है।

बीएसएल के नव प्रौन्नत अधिकारियों की सूची

बोकारो इस्पात संयंत्र में कुल 32 अधिकारियों को ई-6 से ई-7 ग्रेड में प्रोन्नत किया गया है। इसके अलावा बीएसएल माइंस यूनिट के सात अधिकारी डीजीएम से जीएम बनाए गए है। नव प्रौन्नत अफसरों में बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान, नगर सेवा विभाग के एके सिंह, नगर सेवा जलापूति  विभाग के अंजनी कुमार अविनाश, ओजी-सीबीआरएस विभाग के अंशूमली, सामग्री प्रबंधन विभाग के अतनु दासगुप्ता, सिंटर प्लांट विभाग के बालकृष्ण भूषण्, डीएनडब्लू विभाग के बरिशा मूमु, चंद्रशेखर गदाई, एमआरडी विभाग के धनंजय कुमार, सीआरएम-1व2 के नजम जावेद, एलएंडए विभाग के नजम अहसन सैफी, एसएमएस-2 सीसीएस विभाग के नंद कुमार गौतम शामिल हैं।

सेल प्रबंधन ने दिया स्वतंत्रता दिवस का तोहफा

एचआरसीएफ विभाग के नरेश कुमार साव, सामग्री-प्रबंधन विभाग के नीरजा सतदल, वित्त विभाग के पंकज कुमार माजी, यातायात विभाग के राजेश कुमार, जीयू मैकेनिकल विभाग के राजीव सिंह, एसएमएस-2 सीसीएस विभाग के संजीव कुमार सुमन, हॉट स्टील मिल विभाग के सुभाष चंद्र महापात्रा, डीएनडब्लू विभाग के सुमन आंनद, निदेशक प्रभारी सचिवालय से उदय प्रकाश, कार्मिक विभाग से विश्व मोहन बक्शी व विक्रम केसरी बड़िया, सीसी सेल्स विभाग से अशोक पाल व समुल कुसर मजुमदार को डीजीएम से जीएम बनाया गया है। पदोन्नति अधिकारियों के लिए स्वतंत्रता दिवस का तोहफा है। 

बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टरों में भी खुशी

बोकारो जनरल अस्पताल से छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ अनिल कुमार अग्रवाल, टीवी रोग विशेषज्ञ डा आरके गौतम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा मदन मोहन कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा सोफिया अहमद, मनोरोग विशेषज्ञ डा प्रभात कुमार तथा कैजुअल्टी विभाग से डा सुरेंद्र कुमार को डिप्टी चीफ मेडिकल आफिसर के पद पर पदोन्नति दी गई है। इससे डॉक्टरों में खुशी देखी जा रही है। वहीं बीएसएल के माइसं यूनिट से संजय बनर्जी, सुदीप दास, सरेश लकड़ा, बब्लू कुमार पाण्डेय, अजय कुमार, एसके मोहम्मद इकबाल तथा डा नंदी जीराई को प्रौन्नति मिली है।

chat bot
आपका साथी