लटानी में स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों की जांच

संस पूर्वी टुंडी श्री जगन्नाथ हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर सरायढेला धनबाद तथा तरुण हिन्दू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 05:13 PM (IST)
लटानी में स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों की जांच
लटानी में स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोगों की जांच

संस, पूर्वी टुंडी : श्री जगन्नाथ हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर सरायढेला, धनबाद तथा तरुण हिन्दू के सौजन्य से लटानी मोड़ के शिवशक्ति मंदिर प्रांगण में शनिवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में 250 महिला व पुरुषों ने जांच कराई। जांच शिविर में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, जिप सदस्य सुनील कुमार मुर्मू आदि ने शामिल होकर अपनी जांच करवाई। विधायक मथुरा प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। शिविर में श्री जगन्नाथ अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एनएम दास, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार नायक ने अपनी सेवा दी। वहीं स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से डॉ. श्यामा प्रसाद, इंटर कॉलेज सिदरी के अध्यक्ष सह समाजसेवी अरुण सिंह, रवि दत्ता, ऐनुल हक आदि का योगदान रहा।

-------------

चिरकुंडा नगर परिषद में चलाया जा रहा सफाई अभियान

चिरकुंडा : स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्डो में जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 व 21 में कचरा पृथक्कीकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि वर्ष 2021 में चिरकुंडा नप की रैंकिग में सुधार के लिए आमलोगों के भी सहयोग बहुत जरूरी है। प्रत्येक रविवार को स्वच्छता जागरूकता को लेकर महिलाओं के बीच विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेज, होटल, मुहल्ले सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छ सर्वेक्षण को ले प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। पायनियर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा भी डोर टू डोर कचरा संग्रह कार्य भी किया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण को ले टीम जल्द ही नप क्षेत्र का दौरा करनेवाली है।

मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, सामुदायिक संगठनकर्ता कौशिक मित्रा, जेई उत्तम कुमार, अमर कुमार दास, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, अरुण कुमार, सीआरपी बंदना पात्रा, नीलम देवी, राधा देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी