रेलवे अस्पताल के कर्मचारी समेत 17 मिले नए संक्रमित

जिले में गुरुवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। इनमें रेलवे अस्पताल का कर्मचारी समेत 17 मरीज शामिल हैं। यह आंकड़ा समान्य व स्पेशल ड्राइव का है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 07:20 AM (IST)
रेलवे अस्पताल के कर्मचारी समेत 17 मिले नए संक्रमित
रेलवे अस्पताल के कर्मचारी समेत 17 मिले नए संक्रमित

जेएनएन, धनबाद : जिले में गुरुवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। इनमें रेलवे अस्पताल का कर्मचारी समेत 17 मरीज शामिल हैं। यह आंकड़ा समान्य व स्पेशल ड्राइव का है। देर रात तक स्वास्थ्य विभाग ने सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराकर उनका इलाज शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों की तुलना में गुरुवार को ज्यादा मरीज मिले हैं।

::कहां कितने मिले मरीज::

--धनबाद शहर

रेलवे अस्पताल-1

जगजीवन नगर-3

हीरापुर-1

भुली रंगुनी-1

जोड़ा फाटक-1

मटकुरिया-1

शास्त्रीनगर-1

सीसीडब्ल्यूओ-1

--बलियापुर मार्केट-1

--बाघमारा

छोटामान कोरी बस्ती-1

गुहीबांध कतरास-1

राजगंज कतरास-1

केसलपुर हनुमान मंदिर-1

--निरसा

जोशपुर-मदनपुर-1

श्यामपुर-1 आरटी पीसीआर से 230, ट्रू-नेट से 58 का लिया सैंपल : स्पेशल आरटी पीसीआर से 230 तथा ट्रू-नाट से 58 लोगों का सैंपल लिया गया। आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 31, हाई स्कूल लोदना 1, रमजानपुर 4, तोपचांची 38, मतारी 31, गोविदपुर 34, टुंडी 9, कुसमाटांड 6, बलियापुर 15, प्रखंड मुख्यालय निरसा 26 एवं सीएचसी निरसा में 32 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल धनबाद में 10, सीएचसी सदर 32, केंदुआडीह 8, झरिया-जोरापोखर-चासनाला में 8 लोगों का सैंपल लिया गया।

44 लोगों की जांच में एक मिला पॉजिटिव: स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत बाघमारा में 17, हाई स्कूल लोदना में 25 तथा गोविदपुर में 2 लोगों की जांच की गई। जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।

कोरोना को हराकर 34 हुए डिस्चार्ज : इधर, कोरोना को हराकर गुरुवार को 34 व्यक्ति स्वस्थ हुए। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है। छठ पूजा के बाद एक बार फिर से जांच अभियान में तेजी लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी