समरेश ने मंत्री अमर बाउरी को बनाया उत्तराधिकारी

जामाडोबा : जियलगोरा गेस्ट हाउस में सोमवार को कोलियरी कर्मचारी संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। संघ के

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 10:59 PM (IST)
समरेश ने मंत्री अमर बाउरी को बनाया उत्तराधिकारी
समरेश ने मंत्री अमर बाउरी को बनाया उत्तराधिकारी

जामाडोबा : जियलगोरा गेस्ट हाउस में सोमवार को कोलियरी कर्मचारी संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। संघ के महामंत्री सह पूर्व मंत्री समरेश ¨सह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री समरेश ने सम्मेलन में खुले मंच से वर्तमान कमेटी को भंग कर दिया। मौके पर उपस्थित राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी को समरेश ने संघ का उत्तराधिकारी घोषित किया। कहा कि हमने यूनियन में परिवार की बाध्यता समाप्त कर दी है। धनबाद टाउन हॉल में कोकसं के सम्मेलन में संघ का विस्तार किया जाएगा।

मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मैं चंदनकियारी का पुत्र हूं। अपने राजनीतिक गुरु से कभी धोखेबाजी नहीं करेंगे। समरेश दादा ने एक दलित युवक पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसका निर्वाह सफलतापूर्वक मजदूरों, किसानों के साथ मिलकर करेंगे। मजदूर, किसानों को हक दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे। मंत्री अमर ने कहा कि समरेश दादा के सानिध्य में रहकर कई नेता सांसद, विधायक बने हैं। सम्मेलन में वाइएन उपाध्याय, रामकुमार ¨सह, महेंद्र ¨सह मीनू, तारकेश्वर तिवारी, कृपानाथ मुखर्जी, पार्षद चंदन महतो, उचित महतो, राजा चौधरी, सत्यजीत मिश्रा, सर्वानंद ओझा, संतोष मोदक आदि थे।

chat bot
आपका साथी