सकारात्मक सोच से मिलती सफलता

जासं, धनबाद : बीसीसीएल निदेशक तकनीकी निदेशक अशोक सरकार ने कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 01:10 AM (IST)
सकारात्मक सोच से मिलती सफलता

जासं, धनबाद : बीसीसीएल निदेशक तकनीकी निदेशक अशोक सरकार ने कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सकारात्मक सोच से कंपनी तरक्की कर रही है। टीम वर्क से जो काम होता है उसमें सफलता ही प्राप्त होती है। वे बीसीसीएल में अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान समारोह में शुक्रवार को कोयलानगर सामुदायिक भवन में बोल रहे थे। कोयला भवन एवं क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले 12 अधिकारियों एवं मुख्यालय में कार्यरत 02 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डीएफ केएस राजशेखर ने कहा कि जो भी राशि मिली है उसका सही उपयोग करें तो पैसे की कमी अपने जीवनकाल में नहीं होगी। मौके पर जीएमपी सोलोमन कुदाद, शेख माशूक, महासचिव भवानी बंदोपाध्याय, श्रमिक प्रतिनिधियों में उदय सिंह और ओम सिंह आदि मौजूद थे।

ये हुए सेवानिवृत्त : अधिकारियों में जीएम संतोष कुमार सिंह, मुख्य प्रबन्धक विनोद मोदी, असित वरण बनर्जी, वरीय प्रबंधक रंजन सिन्हा, सीएमडी के पीएस केवी विजयन प्रबंधक सचिवीय,अवर अभियन्ता पंचानन झा, अवर अभियन्ता राजदेव ठाकुर, उप प्रबंधक ज्योतिनंद रजक, वरीय प्रबन्धक सुभाष चंद्र सिंह, वरीय प्रबन्धक चंदना दत्ता,एवं मुख्यालय से कर्मचारियों में के मोहन दास, वरीय निजी सहायक एके शर्मा। इन्हें पीएफ, ग्रेच्यूटी, अंग वस्त्र, श्रीफल, पेंशन का पेऑर्डर के साथ स्मृति चिन्ह, सेवा प्रमाण-पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान किया।

----

विजयन ने निभाया कई सीएमडी का साथ

धनबाद : बीसीसीएल के सीएमडी सचिवालय में वरीय प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए केवी विजयन ने बीसीसीएल के कई सीएमडी के साथ कुशलतापूर्वक काम किया। वे अपनी कार्यक्षमता की बदौलत से हर सीएमडी के चहेता पीएस बने रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल का लंबा समय सीएमडी सचिवालय में सेवा देते हुए बिताया। अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक प्रतिनिधि सभी उनकी प्रतिभा के कायल रहे।

chat bot
आपका साथी