श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सिदरी से 10 लाख रुपये निधि संग्रह

संस सिदरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मकर सक्रांति से शुरु हुआ निधि संग्रह अि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:08 PM (IST)
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सिदरी से 10 लाख रुपये निधि संग्रह
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सिदरी से 10 लाख रुपये निधि संग्रह

संस, सिदरी : अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मकर सक्रांति से शुरु हुआ निधि संग्रह अभियान माघी पूर्णिमा को शनिवार को समाप्त हो गया। 14 जनवरी से 27 फरवरी 44 दिनों तक चले अभियान में सिदरी के सैकड़ों परिवार के लोगों ने सहयोग किया। श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान सिदरी के सह प्रमुख दीपक कुमार दीपू ने बताया कि अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों और परिवार से संपर्क करना और सहयोग लेना यहां के अभियान का मुख्य उद्देश्य था। इसलिए ज्यादा से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया गया। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह में अल्पसंख्यक समुदाय के अली अहमद खान ने सर्वाधिक 51 हजार रुपये का सहयोग किया। कहा कि श्रीराम सबके हैं। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सभी को सहयोग करना चाहिए। अली अहमद खान ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान में सहयोगी सदस्य के रूप में घर-घर जाकर निधि संग्रह किया। दीपक ने बताया कि सिदरी जैसे छोटे शहर में चले अभियान में लोगों ने 10 लाख रुपये से ज्यादा का सहयोग दिया। संग्रहित सहयोग निधि को संबंधित बैंक खाते में जमा कर दिया गया है।

---------------

भंडार के साथ हरिकिर्तन संपन्न

संस, गोमो: जगजीवन रेलवे मार्केट में आयोजित अखंड हरिकीर्तन हवन व भंडारा के साथ समापन हो गया। बीनु अग्रवाल ने कहा कि लगभग 26 साल पहले इस मार्केट में अखंड हरि कीर्तन होता था। बीच में बंद हो गया पर इस करोना महामारी की रोकथाम के लिए सभी व्यवसायी की सहमति से यह आयोजन किया गया। आचार्य उत्तम दास व चंद्रशेखर पांडेय ने पूजन कराया। मौके पर रमेश मुनि, टिनु अग्रवाल, सुरेंद्र राम, विश्वनाथ शर्मा, मनोज चौघरी, संजय सिंह सहित अन्य का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी